A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉर्डर 2 के बाद दिलजीत दोसांझ ने फिर कसी कमर, इम्तियाज अली संग करेंगे अगली फिल्म, सामने आई रिलीज डेट

बॉर्डर 2 के बाद दिलजीत दोसांझ ने फिर कसी कमर, इम्तियाज अली संग करेंगे अगली फिल्म, सामने आई रिलीज डेट

इम्तियाज अली ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इसमें दिलजीत दोसांझ के साथ वेदांग रैना, शारवरी और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

Imtiaz Ali And Diljit Dosanjh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@DILJITDOSANJH, IMTIAZALIOFFICI इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ

बीते हफ्ते दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 में अपने किरदार को लेकर खूब तारीफें बटोरी हैं। सनी देओल स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है और इसमें दिलजीत भी खूब छाए रहे। अब दिलजीत बॉर्डर 2 के बाद जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। गुरुवार को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ वेदांग रैना, शारवरी और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है लेकिन ये रिलीज डेट फाइनल हो गई है। दीलजीत दोसांझ की ये फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होगी। 

इम्तियाज अली ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड को जब वी मेंट, रॉकस्टार, तमाशा और चमकीला जैसी शानदार फिल्में दे चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी पोस्ट शेयर कर दी है। इम्तियाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इम्तियाज अली की फिल्म अगली चार्मिंग कहानी 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ वेदांग रैना और शारवरी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है और इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म को अप्लॉज इंटरटेनमेंट, विंडो सीट फिल्म्स और मोहित चौधरी ने प्रोड्यूस किया है। 

बॉर्डर 2 के बाद फिर गर्दा उड़ाएंगे दिलजीत दोसांझ?

दिलजीत बीते दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने एयरफोर्स के ऑफिसर रहे निर्मल जीत सिंह सेखों का रोल प्ले किया है और अपनी दमदार एक्टिंग से तारीफें भी बटोरी हैं। अब एक बार फिर दिलजीत कमाल करने वाले हैं। खास बात ये है कि दिलजीत और इम्तियाज अली इससे पहले भी एक कमाल की कहानी कह चुके हैं। इस फिल्म का नाम था 'अमर सिंह चमकीला' और ये कहानी नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई थी। कहानी असल जिंदगी के सिंगर चमकीला से प्रेरित थी जिसने अपने दौर में कमाल कर दिया था। हालांकि बाद में चमकीला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी कहानी में दिलजीत ने ऐसी एक्टिंग की थी कि लोग उनके दीवाने हो गए थे। अब दिलजीत और इम्तियाज अली एक फिर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। 

ये भी पढ़ें- Exclusive: दिल्ली की वो दर्दनाक घटना जिससे कांप गया था पूरा देश, यहीं से जन्मा था रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी का आइडिया

Exclusive: रानी मुखर्जी की शादी में 18 भी नहीं, सिर्फ 12 लोग ही क्यों आए? एक्ट्रेस ने अब जाकर खोला सीक्रेट

Latest Bollywood News