A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड निर्देशक सेल्वाराघवन कोरोना पॉजिटिव हुए

निर्देशक सेल्वाराघवन कोरोना पॉजिटिव हुए

शनिवार को सेल्वाराघवन की पत्नी गीतांजलि ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की घोषणा की थी।

निर्देशक सेल्वाराघवन कोरोना पॉजिटिव हुए- India TV Hindi Image Source : TWITTER निर्देशक सेल्वाराघवन कोरोना पॉजिटिव हुए

Highlights

  • शनिवार को सेल्वाराघवन की पत्नी गीतांजलि ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की घोषणा की थी।
  • सेल्वाराघवन ने रविवार को बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए है।

चेन्नई: जाने-माने निर्देशक सेल्वाराघवन ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए है। सेल्वाराघवन ने ट्विटर पर कहा, "सुप्रभात। मैंने आज ही कोविड -19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। यदि कोई पिछले दो से तीन दिनों में मेरे संपर्क में आया है, तो कृपया अपने चिकित्सक से सलाह लें कि आपको क्या करना चाहिए। कृपया सतर्क रहें। मैं सभी से मास्क लगाने और सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं।"

शनिवार को सेल्वाराघवन की पत्नी गीतांजलि ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की घोषणा की थी।

Latest Bollywood News