A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड डॉक्टरी के बाद भी कम नहीं हुआ फिल्मों के लिए जुनून, ठाठ-बाट छोड़ किया सट्रगल, अब 'जबरदस्त' बनकर छा गया एक्टर

डॉक्टरी के बाद भी कम नहीं हुआ फिल्मों के लिए जुनून, ठाठ-बाट छोड़ किया सट्रगल, अब 'जबरदस्त' बनकर छा गया एक्टर

‘निशांची’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनुराग कश्यप की फिल्म की काफी तारीफें हो रही हैं और सबसे ज्यादा चर्चा है 'जबरदस्त' के किरदार की। इस रोल को निभाने वाले एक्टर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

vineet kumar singh- India TV Hindi Image Source : PRESS KIT विनीत कुमार सिंह।

सिनेमा की दुनिया में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो स्क्रीन पर आते ही पूरी महफिल लूट लेते हैं, भले ही उनकी भूमिका कितनी भी छोटी क्यों न हो। अनुराग कश्यप की हालिया फिल्म 'निशानची' में भी यही हुआ है, जहां विनीत कुमार सिंह ने अपने अभिनय से फिल्म की पूरी कहानी को एक 'जबरदस्त' ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उनके किरदार की झलक भले ही कम समय के लिए मिलती है, लेकिन वह इतने गहरे तक उतरती है कि दर्शकों के जहन में बस जाती है।

अभिनय की गहराई में छुपी 'जबरदस्त' की दास्तान

फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर विनीत कुमार सिंह का किरदार ‘जबरदस्त’ है। वह एक सीधा-साधा पहलवान है, जिसके सपने एक साजिश का शिकार होकर टूट जाते हैं। यह किरदार सिर्फ एक कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि उस दर्द और उम्मीद की आवाज है, जो विनीत की आंखों में साफ दिखती है। उन्होंने शब्दों से ज्यादा अपनी चुप्पी और भावों से इस किरदार की पीड़ा को व्यक्त किया है। वह महज एक सहायक कलाकार नहीं, बल्कि कहानी का वो इमोशनल पिलर हैं, जिसके इर्द-गिर्द पूरी फिल्म का सार घूमता है। 'जबरदस्त' के रूप में उनका प्रदर्शन इस बात का जीता-जागता सबूत है कि अभिनय सिर्फ डायलॉग बोलने का नाम नहीं, बल्कि किरदार को महसूस करने का नाम है।

मेहनत से बनी पहचान

विनीत कुमार सिंह ने अपने करियर में कभी आसान रास्ते नहीं चुने। 'मुक्काबाज' में एक बॉक्सर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने जिस तरह का शारीरिक और मानसिक समर्पण दिखाया, वह आज भी एक मिसाल है। इसी तरह, 'छावा' में कवि कलश के ऐतिहासिक किरदार में जान फूंककर उन्होंने साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार को अपना बना सकते हैं। 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' और 'रंगीन' जैसी फिल्मों में भी उनकी मौजूदगी उनके काम के प्रति उनके जुनून को दर्शाती है।

इन फिल्मों में दिखाया शानदार अभिनय

विनीत कुमार सिंह ने ‘मुक्काबाज’, ‘रंगबाज’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘अग्ली’, ‘जाट’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। ये साल एक्टर के लिए काफी अच्छा रहा और 5 शानदार प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं। विनीत पिछले 18-20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और हर बार नए और दमदार किरदार निभाते आए हैं। ‘निशांची में भी उनका अभिनय ताजा और प्रभावी है, जिससे यह साफ दिखता है कि वे अपनी कला को लगातार निखार रहे हैं। इस साल कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में वो सम्मान कमा लिया है, जिसके वो हकदार हैं।

विनीत कुमार सिंह का बैकग्राउंड

बता दें, विनीत कुमार सिंह डॉक्टर भी हैं। उन्होंने आर. ए. पोद्दार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से स्नातक और नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री हासिल की है। उनके पिता एक गणितज्ञ थे, जो उनकी पढ़ाई और संघर्ष की प्रेरणा रहे।

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Review-Release LIVE Update: पहले ही दिन छाए जॉली जोड़ीदार, फिल्म देख उछल पड़े नेटिजन्स

PM मोदी का रोल निभाने वाला एक्टर कौन? बॉक्स ऑफिस सुपरहिट से मचा दिया तहलका, बना पैन इंडिया स्टार

Latest Bollywood News