Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. PM मोदी का रोल निभाने वाला एक्टर कौन? बॉक्स ऑफिस सुपरहिट से मचा दिया तहलका, बना पैन इंडिया स्टार

PM मोदी का रोल निभाने वाला एक्टर कौन? बॉक्स ऑफिस सुपरहिट से मचा दिया तहलका, बना पैन इंडिया स्टार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर ‘मां वंदे’ फिल्म की रिलीज का ऐलान किया गया है। अब सवाल आता है कि पीएम मोदी के रोल में कौन नजर आएंगा, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 18, 2025 12:42 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 12:43 pm IST
Unni Mukundan- India TV Hindi
Image Source : UNNI MUKUNDAN INSTAGRAM उन्नी मुकुंदन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘मां वंदे’ नामक एक नई बायोपिक की घोषणा की। गौरतलब है कि मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन, जिन्हें 'मार्को', 'मेप्पाडियन' और 'बॉम्बे मार्च 12' जैसी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है, इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्नी मुकुंदन के बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें।

उन्नी मुकुंदन कौन हैं?

उन्नी मुकुंदन का जन्म 22 सितंबर, 1987 को केरल के त्रिशूर में हुआ था। उन्होंने पुडुकड़ के प्रज्योति निकेतन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य और पत्रकारिता में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 2011 में तमिल फिल्म 'सीदान' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने 'बैंकॉक समर', 'थत्समयम ओरु पेनकुट्टी', 'मल्लू सिंह', 'द हिटलिस्ट' और अन्य फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बॉम्बे मार्च 12' से मलयालम फिल्म उद्योग में कदम रखा, जहां उन्होंने सुपरस्टार ममूटी के साथ काम किया।

यहां देखें पोस्ट

'मां वंदे' में उन्नी मुकुंदन निभाएंगे प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका

फिल्म 'माँ वंदे' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर जारी किया, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो युद्धों से आगे बढ़कर... युगों-युगों के लिए एक क्रांति बन जाती है ‘माँ वंदे’। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर करे कि गौरव पुनः प्राप्त हो और भविष्य उज्जवल हो।'

उन्नी मुकुंदन की चर्चित फिल्में और आगामी फिल्में

मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने अपने अभिनय करियर में अब तक कई फ़िल्मों में काम किया है। उनके उल्लेखनीय अभिनय में 'मार्को', 'बॉम्बे मार्च 12', 'यशोदा' और 'विक्रमादित्यन' शामिल हैं। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मार्को' को रिलीज़ के समय दर्शकों ने खूब सराहा था। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस फिल्म में आखिरी बार आए नजर

37 वर्षीय अभिनेता को आखिरी बार निखिला विमल के साथ 'गेट सेट बेबी' में मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। विनय गोविंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.4 है। IMDb के अनुसार, मुकुंदन के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जिनमें 'पप्पा', 'नड्डा', 'माँ वंदे' और अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ Review-Release LIVE: कैसी है आर्यन खान की पहली सीरीज? जानें हर अपडेट

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की राह चले अनुराग कश्यप, बाल ठाकरे के पोते संग दोहराएंगे इतिहास

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement