A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड परवान चढ़ रहा हार्दिक पांड्या का प्यार, नई गर्लफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले मना रहे छुट्टियां, सामने आई तस्वीर

परवान चढ़ रहा हार्दिक पांड्या का प्यार, नई गर्लफ्रेंड संग हाथों में हाथ डाले मना रहे छुट्टियां, सामने आई तस्वीर

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा इन दिनों एक साथ वेकेशन पर हैं। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में माहिका ने कई और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें दोनों के रोमांस की एक झलक देखने को मिली है।

Hardik Pandya, Maheika Sharma- India TV Hindi Image Source : MAHEIKA SHARMA INSTAGRAM हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा।

क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड के खुलासे से लोगों को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार करते हुए मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपनी नयी मोहब्बत को सोशल मीडिया पर साझा किया है। हार्दिक ने ये ऐलान अपने जन्मदिन के मौके पर किया है। दोनों एक रोमांटिक छुट्टी का आनंद ले रहे हैं और बीच वेकेशन पर खूब मजे कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों अपने फैंस को अपने प्यार भरे पलों की खूबसूरत झलकियां लगातार दिखा रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक होते, एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते और अच्छा खाना खाते दिख रहे हैं।

माहिका ने किया अपने प्यार का इजहार

माहिका शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक पांड्या का हाथ थामे एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों बग्गी की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में हार्दिक प्यार से माहिका का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षा और स्नेह का अहसास दे रहे हैं। ये पल उनकी गहरी बॉन्डिंग को दर्शाते हैं, और साफ नजर आता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने से तृप्त नहीं हो पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक ने अपने रिश्ते की पुष्टि करने के बाद, माहिका भी खुले दिल से अपने नए प्यार का इजहार कर रही हैं।

Image Source : Maheika Sharma Instagramमाहिका शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी।

दोनों ने एक साथ मनाया बर्थडे

हार्दिक पांड्या ने 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया, जो उन्होंने मालदीव में अपनी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। माहिका ने इस मौके पर हार्दिक की तस्वीर शेयर करते हुए केक, ताज और हम्जा इमोजी के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपनी स्टोरी में उन्होंने ‘डैडीज होम’ गाना भी जोड़ा, जो उनके रिश्ते की मिठास को बयां करता है। एक अन्य पोस्ट में माहिका ने एक बाथटब की तस्वीर साझा की, जिसमें ‘हैप्पी बर्थडे’ अक्षरों के रूप में तैर रहा था और साथ में गुलाबी दिल वाला इमोजी भी था। इसके अलावा उन्होंने एक खूबसूरत बीच की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दोनों समुद्र के किनारे वक्त बिताते नजर आ रहे हैं।

खबरों में बनी रहती है हार्दिक की लव लाइफ

हार्दिक ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी समय तक मीडिया और लोगों की नजर से दूर रखा था, खासकर जब से उन्होंने अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से अलग होने का ऐलान किया। उन्होंने अपने पूर्व गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया के साथ भी सार्वजनिक रूप से कभी नजर नहीं आए, हालांकि जैस्मीन अक्सर उनके मैचों में मौजूद रहती थीं और उनका उत्साहवर्धन करती थीं। हार्दिक ने 2020 में कोविड-19 महामारी के बीच नताशा स्टेनकोविक से सगाई की थी, लेकिन इस कपल ने जुलाई 2024 में अलग होने की घोषणा की। अब दो साल बाद, हार्दिक पांड्या माहिका शर्मा के साथ अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनका ये नया सफर काफी रोमांचक लग रहा है।

ये भी पढ़ें: अनीत पड्डा के प्यार में पड़े 'सैयारा' स्टार अहान पांडे, खुल्लम खुल्ला किया रोमांस, दिखे बेहद करीब

न अमिताभ बच्चन, न जया, इन दो लोगों को अभिषेक बच्चन ने दिया जीत का श्रेय, बोले- उन्होंने मेरे लिए जो किया...

Latest Bollywood News