Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनीत पड्डा के प्यार में पड़े 'सैयारा' स्टार अहान पांडे, खुल्लम खुल्ला किया रोमांस, दिखे बेहद करीब

अनीत पड्डा के प्यार में पड़े 'सैयारा' स्टार अहान पांडे, खुल्लम खुल्ला किया रोमांस, दिखे बेहद करीब

'सैयारा' स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों की तस्वीरों को देखने के बाद उनके रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। सामने आई तस्वीरों में दोनों काफी करीब दिखे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 13, 2025 05:34 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 05:35 pm IST
Ahaan panday aneet padda- India TV Hindi
Image Source : AHAAN PANDAY INSTAGRAM अहान पांडे और अनीत पड्डा।

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ निस्संदेह इस साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक बन गई है। इसकी एंगेजिंग कहानी, सोलफुल म्यूजिक और शानदार निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह थी इसके लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजा और दिल छू लेने वाली ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री। कृष कपूर और वाणी बत्रा के रूप में इन दोनों ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को भावनाओं के बवंडर में डुबो दिया। खासकर फिल्म के क्लाइमेक्स में इनका साथ देख कर फैंस इनके रियल-लाइफ कनेक्शन की भी कसमें खाने लगे।

तस्वीर में दिखा करीबी रिश्ता

अब अनीत पड्डा के जन्मदिन के मौके पर अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर उन्हें एक बेहद प्यारी और दिल को छू लेने वाली बर्थडे विश दी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों की एक सेल्फी शेयर की, जिसमें अनीत आंख मारती नजर आ रही हैं और अहान आंखें बंद करके मुस्कुरा रहे हैं, एक ऐसा कैंडिड मोमेंट जो फैंस का दिल जीत गया। इसके बाद अहान ने एक और तस्वीर पोस्ट की जो एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की है, जहां अनीत का सोलो शॉट है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने ‘सैयारा’ के रिलीज से पहले, शायद जनवरी 2025 में मुंबई में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को साथ में अटेंड किया था।

Ahaan panday aneet padda

Image Source : AHAAN PANDAY INSTAGRAM
अहान पांडे और अनीत पड्डा।

लोगों का रिएक्शन

अगली इंस्टा स्टोरी में दोनों के हाथ एक-दूसरे के ऊपर रखे हैं और उनके हाथों में कॉन्सर्ट रिस्टबैंड साफ दिखाई दे रहे हैं। फिर कैमरा घूमता है और अनीत की एक खूबसूरत मुस्कुराहट स्क्रीन पर आ जाती है। सोशल मीडिया पर यह बर्थडे पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। रेडिट और ट्विटर पर फैंस ने इन दोनों की कैमिस्ट्री और इस बर्थडे विश को लेकर मजेदार और इमोशनल कमेंट्स की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, 'भाई, ये तो कोल्डप्ले साथ में देख आए थे! कितनी प्यारी विश है ये!' वहीं एक और ने कहा, 'इस बार तो कैप्शन की भी जरूरत नहीं थी, पोस्ट खुद बोल रही है सब कुछ!' एक शख्स ने लिखा, 'पक्का इनका अफेयर चल रहा है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'दोनों रिलेशनशिप में हैं।'

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहान पांडे फिलहाल शरवरी वाघ के साथ एक एक्शन फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। वहीं बर्थडे गर्ल अनीत पड्डा को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने मैडॉक फिल्म्स की ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है। इन दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी खूब पसंद की जा रही है और फैंस को उम्मीद है कि यह कैमिस्ट्री आगे भी बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें: न अमिताभ बच्चन, न जया, इन दो लोगों को अभिषेक बच्चन ने दिया जीत का श्रेय, बोले- उन्होंने मेरे लिए जो किया...

275 फिल्में करने वाला ये सुपरस्टार था बॉक्स ऑफिस का पहला किंग, बिहार से आकर कहलाया सिनेमा का दादा मुनि

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement