Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 275 फिल्में करने वाला ये सुपरस्टार था बॉक्स ऑफिस का पहला किंग, बिहार से आकर कहलाया सिनेमा का दादा मुनि

275 फिल्में करने वाला ये सुपरस्टार था बॉक्स ऑफिस का पहला किंग, बिहार से आकर कहलाया सिनेमा का दादा मुनि

एक दौर ऐसा था जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चंद लाख ही कमा पाती थी, उस दौर में भी एक एक्टर ऐसा था, जिसकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर भीड़ लगती थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती थी। इसी के चलते ये एक्टर बॉक्स ऑफिस का पहला किंग बना।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 13, 2025 03:12 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 03:12 pm IST
Ashok kumar- India TV Hindi
Image Source : IMDB राजेश खन्ना के साथ बुजुर्ग शख्स (लेफ्ट) के रूप में अशोक कुमार

फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोग किसी एक प्रदेश के नहीं होते हैं। अलग-अलग राज्यों से कला का सैलाब एक जगह मिलता है और खूबसूरत फिल्म बनती है। सिनेमा के इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने छोटे शहरों से निकलकर अपनी मेहनत और प्रतिभा से बड़ी पहचान बनाई। ऐसे ही एक कलाकार बिहार के भागलपुर से थे, जिन्होंने पचास से भी ज्यादा सालों तक बॉलीवुड में सक्रिय रहकर अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपनी एक्टिंग के दम पर ये हिंदी सिनेमा में छा गए और इन्हें सिनेमा का दादा मुनि कहा जाने लगा।

बिहार के इस जिले से आते थे अशोक कुमार

अशोक कुमार का जन्म 13 अक्टूबर 1911 को बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में कुमुद लाल गांगुली के नाम से हुआ था। उनके पिता एक प्रोफेशनल वकील थे और परिवार उम्मीद करता था कि बड़ा बेटा भी वकालत की दुनिया में सफलता पाएगा, लेकिन कुमुद लाल ने अपने करियर की राह सिनेमा की ओर मोड़ी और बाद में अशोक कुमार के नाम से मशहूर हो गए। अशोक कुमार ने 1934 से लेकर 1997 तक हिंदी फिल्मों में अभिनय, निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में काम किया।

ashok kumar

Image Source : TIMELESS INDIAN MELODIES/FB
अशोक कुमार।

कैसे बने बॉक्स ऑफिस किंग

वे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं, जिन्होंने उस दौर में अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम किए। खासकर उनकी फिल्म ‘किस्मत’ (1943) हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। अशोक कुमार ने अपने करियर में 275 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी कई फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं।

इन फिल्मों से छोड़ी गहरी छाप

उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘जन्मभूमि’, ‘सावित्री’, ‘बंधन’, ‘किस्मत’, ‘महल’, ‘खिलाड़ी’, ‘अफसाना’, ‘सितारों से आगे’, ‘कानून’, और ‘धर्म पुत्र’ शामिल हैं। इन फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय ने उन्हें एक अमिट मुकाम दिलाया। अशोक कुमार की कलाकारी और उनके संघर्ष की कहानी आज भी कई कलाकारों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। उनकी 114वीं जयंती के मौके पर इंडिया टीवी न सिर्फ उन्हें सलाम करता है, बल्कि सिनेमा में उनके योगदान को भी याद करता है।

ये भी पढ़ें: क्यूट बेबी गुड्डू याद है? मुस्कान से जीत लेती थी दिल, एक्टिंग छोड़ चुनी गुमनाम जिंदगी, अब करने लगी ये काम

"माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है, 70 साल के...", तमन्ना भाटिया पर अन्‍नू कपूर ने की ओछी बात

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement