A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड करण जौहर ने दिल्ली सरकार से किया आग्रह, कोरोना गाइडलाइंस के तहत सिनेमाघरों को खोलने की दें अनुमति

करण जौहर ने दिल्ली सरकार से किया आग्रह, कोरोना गाइडलाइंस के तहत सिनेमाघरों को खोलने की दें अनुमति

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसे देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिसके तहत एक बार फिर थिएटर्स पर भी संकट मंडराने लगा है।दिल्ली की सरकार ने थिएटर्स को बंद करने का ऐलान किया है।

<p>करण जौहर </p>- India TV Hindi Image Source : INST/KARANJOHAR करण जौहर 

Highlights

  • दिल्ली की सरकार ने थिएटर्स को बंद करने का ऐलान किया है
  • करण जौहर ने दिल्ली की सरकार से सोशल मीडिया पर अपील की है कि वो फिल्म थिएटर्स को खोल दें
  • उन्होंने कहा वहां कोरोना की गाइडलाइंस का बेहतर तरीके से पालन हो सकता है

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसे देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिसके तहत एक बार फिर थिएटर्स पर भी संकट मंडराने लगा है।दिल्ली की सरकार ने थिएटर्स को बंद करने का ऐलान किया है।

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसे देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिसके तहत एक बार फिर थिएटर्स पर भी संकट मंडराने लगा है।दिल्ली की सरकार ने थिएटर्स को बंद करने का ऐलान किया है।

करण जौहर ने अपने ट्वीटर से ट्वीट के माध्यम से कहा कि हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं। सिनेमाघर के बाहर अन्य की तुलना में वातावरण को स्वच्छ बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बनाये रखने की बेहतर व्यवस्था है। उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली सरकार और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग किया है।

वहीं बॉलीवुड के कई कलाकार इस पर अपनी राय रख रहे हैं। एक दिन पहले ही वरुण धवन और कृति सैनन ने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की दिल्ली सरकार से इस नए नियम पर पुनर्विचार करने और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अनुमति देने की अपील का समर्थन किया था। 

Latest Bollywood News