A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब मां के लिए अंडरगारमेंट्स खरीदते थे Karan Johar, ऐसा होता था दोस्तों का रिएक्शन

जब मां के लिए अंडरगारमेंट्स खरीदते थे Karan Johar, ऐसा होता था दोस्तों का रिएक्शन

करण जौहर ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक सीन पर बात करते हुए बताया कि वो अपनी मां के लिए ब्रा खरीदते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस पर उनके दोस्तों को रिएक्शन कैसा होता है।

Karan Johar, Karan Johar Mother- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO करण जौहर।

करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की प्यार मिला है। फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में कमाई करके 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के हिट होने के बाद करण जोहर ने गुरुवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को धन्यवाद कहा। इस मौके पर फिल्म की कास्ट भी मौजूद रही। इस दौरान कई खुलासे हुए। तभी करण जोहर ने भी एक धारणा पर खुलकर बात की। 

अपनी मां के अंडर गार्मेंट्स खरीदते हैं करण
करण जौहर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वो अपनी मां की ब्रा यानी अंडरगारमेंट्स खरीदते हैं। इस वजह से लोग उन्हें जज भी करते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनकी मां अब 80 साल की हैं। ऐसे में उनकी जरूरते पूरी करना उनका फर्ज है। दरअसल, ये बात उन्होंने एक सीन के संदर्भ में की है। फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है, जहां रॉकी, रानी के लिए ब्रा खरीदने जाता है। 

मां की जरूरते पूरी करते हैं करण
करण जोहर ने कहा, 'ये एक धारणा है। मैं अपनी मां के ब्रा खरीदने गया हूं और ये मेरे लिए कभी परेशानी की बात नहीं रही। पर मुझे ये भी पता है कि जब मैं ऐसा कर रहा होता था तो कई ऐसे दोस्त थे जो मुझे ऐसा करता देख घबरा जाते थे। वो कहते थे कि ये मैं खुद न कर के अपनी किसी महिला मित्र से करा सकता था। इसके जवाब में मैं कहता था, लेकिन क्यों? ये मेरी मां की जरूरत है, जो उन्होंने मुझसे कही है तो मैं किसी और से क्यों कहूं? मेरी मां अब 80 साल की हो गई और उन्हें किसी चीज की जरूरत होगी तो वो मुझसे ही कहेंगी और ऐसे में मुझे जाकर उनके लिए खरीदना पड़ेगा। फिर वो चाहे ब्रा हो या कोई और सामान।'

करण ने बताया क्यों रखा ये सीन
इस बारे में बात करते हुए करण जोहर  ने कहा कि उन्हें अहसास था कि फिल्म में ये सीन कुछ लोगों को परेशान भी कर सकता है और यही समझने की बात है कि ये असहज क्यों करता है? वो इस बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं, 'मेरे लिए वो सीन ऑर्गेनिक था, जबकि मुझे पता था कि इसको करने और देखने दोनों में लोग असहज होंगे। फिल्म में एक लाइन है जहां चुरनी कहती है कि सदियों से औरतें मर्दों की चड्डियां घिस रही हैं और तुम एक ब्रा नहीं छू सकते? ये सीन खुद लोगों की सोच को दर्शाता है।'

शबाना आजमी और धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर भी हुआ सवाल
बता दें, इस सक्सेज मीट के दौरान शबाना आजमी और धर्मेंद्र के किसिंग सीन को लेकर भी सवाल हुआ, जिसका जवाब खुद ही-मैन धर्मेंद्र ने दिया और लोगों की बोलती बंद कर दी। फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। लोगों को आलिया भट्ट, रणवीर सिंह से लेकर सभी कलाकारों का काम पसंद आया है।

ये भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में दिखा तारा-सकीना का अलग सा प्यार, सनी देओल को देखने पहुंचे फैंस ने मचाया 'गदर'

'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में पूजा भट्ट के पास है फोन? वायरल वीडियो में एल्विश ने खोली पोल 

Latest Bollywood News