A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉलीवुड से फिर आई बुरी खबर, 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का हुआ निधन

बॉलीवुड से फिर आई बुरी खबर, 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का हुआ निधन

बॉलीवुड फिल्म 'चोरी चोरी, चुपके चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।

Nazim Hasan Rizvi - India TV Hindi Image Source : IANS Nazim Hasan Rizvi

Nazim Hasan Rizvi passes away: इन दिनों लगातार बॉलीवुड से दुखद खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब एक और फेमस बॉलीवुड प्रोड्यूसर के निधन की खबर से लोगों को सदमा लगा है। साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चोरी चोरी, चुपके चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक करीबी सहयोगी ने कहा कि अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में कुछ अज्ञात बीमारियों के लिए नाजिम हसन रिजवी को भर्ती कराया गया था। रिजवी ने सोमवार देर रात इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। आगे कहा कि अनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर ले जाया जा रहा है।

Netflix Top 10 In India: आयुष्मान और सिद्धार्थ रह गए पीछे, नंबर 1 बनकर उभरे संजय मिश्रा, यहां देखें टॉप 10 लिस्ट

Turkey Earthquake: तुर्की की इस फेमस एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार, पोस्ट के जरिए बताए हालात

इन फिल्मों से कमाया नाम

रिजवी ने मजबूर लड़की (1991), आपातकाल (1993), अंगारवादी (1998), अंडरट्रायल (2007), चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (2001), हैलो, हम लल्लन बोल रहे हैं (2010) अन्य जैसी फिल्में बनाईं थी।

Gadar 2 Trailer: 'बिग बॉस 16' फिनाले में लॉन्च होगा सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का ट्रेलर?

Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में लजीज पकवानों से होगा मेहमानों का स्वागत, परोसी जाएंगी 10 देशों की 100 डिशेज

Latest Bollywood News