A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान ने 'लग जा गले' गाकर लता मंगेशकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

सलमान खान ने 'लग जा गले' गाकर लता मंगेशकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया। उनका निधन 6 फरवरी को हुआ।

Salman Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SALMAN KHAN Salman Khan

लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है। कई हस्तियां महान गायिका को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रही हैं, उनके साथ अपने सबसे प्यारे पलों को साझा कर रही हैं। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने लता मंगेशकर को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है।

सलमान खान ने लता दीदी के सबसे मशहूर गानों में से एक 'लग जा गले' को गाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "आपकी तरह कोई नहीं हो पाएगा लताजी।"

यहां देखें सलमान खान का वीडियो

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर सहित कई अन्य लोगों हस्तियों ने भारत रत्न लता जी को अंतिम सम्मान दिया। उन्हें 8 जनवरी को कोविड-19 और निमोनिया से पीड़ित होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 92 वर्ष की थीं।

Latest Bollywood News