A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'Pathaan' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान बोले- दुनिया कुछ भी कर ले, मैं...

'Pathaan' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान बोले- दुनिया कुछ भी कर ले, मैं...

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Shah Rukh Khan ने कहा कि सिनेमा तो इंसान की कमजोरियों को अपनी कहानियों के जरिए आसान तरीके से दिखाता है।

shah rukh khan on pathaan controversy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/IAMSRK shah rukh khan on pathaan controversy

बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan ने फिल्म 'पठान' की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। शाहरुख बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ कोलकाता पहुंचे थे। इस ईवेंट में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, सिंगर कुमार सानू और सौरभ गांगुली भी शामिल हुए। फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर निगेटिव बातें करने वालों को करारा जवाब दिया। शाहरुख खान ने कहा कि आज के वक्त में सोशल मीडिया के जरिये एक कलेक्टिव नरेटिव दिया जाता है और निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है जो कि बहुत खतरनाक ट्रेंड है।

यह भी पढ़ें: Google Search में भी साउथ फिल्मों ने हिंदी फिल्मों को हराया, साल भर होती रहीं Top 10 में सर्च

Shah Rukh Khan ने कहा, 'अब दुनिया नॉर्मल हो गई है, हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आपलोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सब जिंदा हैं। इस वक्त सोशल मीडिया के जरिए नैरेटिव सेट हो रहा है पहले लोगों ने सोचा था कि सोशल मीडिया का सिनेमा पर निगेटिव असर होगा। मुझे लगता है सिनेमा की भूमिका अब और बढ़ गई है। ज्यादातर मामले में सोशल मीडिया में संकीर्ण सोच को बढ़ावा मिलता है।'

शॉकिंग! जिस टीवी एक्ट्रेस Veena Kapoor को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, उसने पुलिस स्टेशन पहुंच सबको चौंकाया

'Pathaan' के बायकॉट की उठ रही मांग

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'Pathaan' का 'बेशर्म रंग' सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म के बैन करने की अपील होने लगी है। गाने में दीपिका पादुकोण का मोनोकनी और बिकिनी में रिवीलिंग लुक लोगों को रास नहीं आया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म को बायकॉट करने की बात करते हुए मेकर्स को अलर्ट किया है। उन्होंने फिल्म के मेकर्स से कहा है कि वह फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लें, अगर फिल्म से अश्लील दृश्यों को नहीं हटाया गया तो इसे मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं इस पर विचार किया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक भी बताया है।

केएल राहुल-अथिया शेट्टी की वेडिंग डेट पर आया सुनील शेट्टी का रिएक्शन, बताया कब होगी शादी!

Latest Bollywood News