'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी को देख सुनील शेट्टी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, पुरानी-नई कास्ट की दिखाई झलक, भावुक पोस्ट वायरल
'बॉर्डर 2' में अपने बेटे अहान शेट्टी को देखने के बाद सुनील शेट्टी ने एक इमोशनल नोट शेयर कर उनकी तारीफ की और फिल्म की खूबी बताई। साथ ही बॉर्डर की पुरानी और नई स्टार कास्ट की झलक दिखाई।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की नई फिल्म 'बॉर्डर 2' आखिरकार शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसकी रिलीज का सुनील बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो जेपी दत्ता की 1997 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का हिस्सा थे। उन्होंने इस फिल्म के बारे में और अपने बेटे को फिल्म में देखने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह फ्रेंचाइजी उनके लिए क्या मायने रखती है।
अहान शेट्टी को यूनिफॉर्म में देख सुनील शेट्टी हुए भावुक
23 जनवरी, 2026 को सुनील ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी 1997 की फिल्म बॉर्डर और अहान की लेटेस्ट रिलीज बॉर्डर 2 की झलकियां देखने को मिली। इसमें पुरानी और नई स्टार कास्ट की भी झलक देखने को मिली, जिसे देख आपकी भी पुरानी यादें ताजा हो जाती है। वीडियो में सबसे पहले बॉर्डर और बॉर्डर 2 का पोस्टर देखने को मिलता है। बाद में एक ही तरह के सीन में सुनील और उनके बेटे दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं इसमें दिलजीत दोसांझ, अक्षय खन्ना और वरुण धवन की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने लिखा, 'बॉर्डर 2 आज रिलीज हो रही है। मेरे बेटे आज मुझे तुम्हें यह बताना है कि मेरे लिए बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, जिसमें मैंने एक्टिंग की थी। यह एक जिम्मेदारी बन गई थी जिसे मैंने कैमरे बंद होने के निभाया। सालों बाद, तुम्हें यूनिफॉर्म पहने हुए देखकर यह बात पूरी हो गई है- नॉस्टैल्जिया के तौर पर नहीं, बल्कि एक याद दिलाने के तौर पर... अनुशासन की। बलिदान की। शांति की। हिम्मत की।'
बॉर्डर की सुनील शेट्टी ने बताई अहमियत
इस पोस्ट में आगे एक्टर ने लिखा, 'यह फिल्म गौरव के बारे में या युद्ध के बारे में नहीं है। यह फिल्म इस बात की याद दिलाती है कि शांति क्यों मौजूद है। सीमा वह जगह नहीं है, जहां देश खत्म होता है- यह वह जगह है जहां साहस शुरू होता है और कुछ कहानियां सिर्फ स्क्रीन पर नहीं रहतीं... वे एक राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी में बस जाती हैं। हम कभी न भूलें कि वह वर्दी असल में किस चीज का प्रतिनिधित्व करती है। जय हिंद। जय भारत।'
बॉर्डर 2 में इन स्टार्स का रहा जलवा
इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसे कई शानदार कलाकार हैं। वहीं, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।
ये भी पढे़ं-
KSBKBT 2: रणविजय को सरेआम थप्पड़ जड़ेगा मिहिर, अंगद को तुलसी की बेटी परी पर होगा शक