A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'KGF' नहीं 'थंगालान' है कोलार गोल्ड फील्ड्स की असली कहानी, अंग्रेजों से भिड़ते दिखेंगे चियान विक्रम

'KGF' नहीं 'थंगालान' है कोलार गोल्ड फील्ड्स की असली कहानी, अंग्रेजों से भिड़ते दिखेंगे चियान विक्रम

'अपरिचित' और 'पीएस 1' व 'पीएस 2' स्टारर चियान विक्रम अब जल्द ही पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म 'थंगालान' के में कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की सच्ची कहानी को जनता के सामने लाने वाले हैं।

Thangalaan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Thangalaan

एक्टर चियान विक्रम स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'थंगालान' फिर से खबरों में छाई है। ये इस साल आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। अप्रैल 2024 में फिल्म की रिलीज का एलान हो चुका है। वहीं फिल्म अपनी पहली झलक के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हुई है। जी हां, जहां फिल्म की एक झलक ने दर्शकों को रोमांचित किया है, और जिस एक चीज को लेकर लोगों में चर्चा तेज है, वह इसमें दिखाई गई कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की कहानी है।

1880 के समय की सच्ची घटना

यह फिल्म 1880 के समय में सेट है। यह वह समय था जब कोलार गोल्ड फील्ड और गोल्ड माइनिंग उन्नती के शिखर पर था और केजीएफ से सोने का प्रोडक्शन भारी मात्रा में हो रहा था। केजीएफ और इसके विकास ने न केवल भारत में उन्नति की उम्मीदें जगा दीं, बल्कि अंग्रेजों की बुरी नजरों को भी आकर्षित किया था। 

अंग्रेजों ने चुराया 900 टन सोना

ऐसे में अंग्रेज भारत को लूटने और इस पर राज करने के लिए आये थे और उन्होंने कोलार गोल्ड फील्ड की ओर अपने कमद बढ़ाये। उन्होंने केजीएफ के निवासियों और वर्कर्स को सताया और उनके साथ अन्याय किया। यही नहीं उन्होंने उस दौरान 900 टन सोना भी चुरा लिया, जिसकी कीमत उस समय 5 लाख करोड़ थी।

निर्देशक ने 2 साल से ज्यादा की रिसर्च

'थंगालन' पा रंजीत द्वारा निर्देशित है, यह फिल्म केजीएफ के लोगों द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई बहादुरी और युद्ध को दर्शाती है और वे भारत के गौरव कोलार गोल्ड फील्ड्स की रक्षा कैसे करते हैं। इस फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाने से पहले निर्देशक ने दो साल से अधिक समय तक इस पर रिसर्च का काम किया है। क्योंकि 'थंगालान' की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की असल कहानी को दर्शाती है। पा. रंजीत ने अपनी टीम के साथ मिलकर उस दौर का माहौल फिर से क्रिएट किया। उन्होंने इसे रियल टच देने के लिए बॉडी लैंग्वेज से लेकर बाकी पहलुओं तक, हर चीज पर खूब काम किया है।

पहले भी ला चुके हैं रिसर्च बेस फिल्म 

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब पा रंजीत अलग-अलग समय के किसी विषय का निर्देशन कर रहे हो। इससे पहले 2021 में उन्होंने 'सरपट्टा परंबराई' से अपनी काबिलियत साबित की थी। आर्य स्टारर ये स्पोर्ट्स ड्रामा भी 1970 के दशक के भारत की कहानी को दर्शाती है, और पा रंजीत को उसके एग्जीक्यूशन और स्टोरीटेलिंग के लिए सरहाना मिल चुकी है।

19वीं सदी की शुरुआत की पृष्ठभूमि पर आधारित ये पीरियड ड्रामा फिल्म उन सच्ची घटनाओं की कहानी बयां करेगी जो कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड में माइन वर्कर्स के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। 'थंगालान' अप्रैल 2024 में दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है।

इन्हें भी पढ़ें- 

'लव सेक्स एंड धोखा 2' में दिखेगा डिजिटल वर्ल्ड का प्यार, नए मोशन पोस्टर में मिला हिंट

अजय देवगन की फिल्म मैदान का धांसू ट्रेलर रिलीज, गजराज राव और प्रियमणि ने भी जीता दिल

Latest Bollywood News