A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड वामिका की फोटोज वायरल होने पर विराट और अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न तस्वीर क्लिक करें न छापें

वामिका की फोटोज वायरल होने पर विराट और अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न तस्वीर क्लिक करें न छापें

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका इसी जनवरी में एक साल की हुई है।

<p>वामिका की फोटोज...- India TV Hindi Image Source : INST//ANUSHKASHARMA वामिका की फोटोज वायरल होने पर विराट और अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी

अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर अनुष्का शर्मा ने मीडिया से इन तस्वीरों को नहीं पब्लिश करने की अपील की है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया है।

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है। विराट कोहली ने आगे कहा कि बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू।

Image Source : instवामिका की फोटोज वायरल होने पर विराट और अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न तस्वीर क्लिक करें न छापें

वहीं अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लिखा- 'हाय दोस्तों! हमें पता चलता है कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गईं और उसके बाद व्यापक रूप से शेयर की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमने गार्ड हटा दिए थे, हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था। पहले बताए गए कारणों के साथ इस मामले पर हमारा रुख और अनुरोध पहले जैसा ही है। हमें वास्तव में खुशी होगी कि अगर वामिका की फोटोज को क्लिक/प्रकाशित नहीं की जाएं तो हम सराहना करेंगे। धन्यवाद...।'

Image Source : instवामिका की फोटोज वायरल होने पर विराट और अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न तस्वीर क्लिक करें न छापें

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका इसी जनवरी में एक साल की हुई है, उसका जन्मदिन टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे पर ही मनाया गया था।

Latest Bollywood News