A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड The Kerala Story बंगाल में बैन होने के बाद भड़के विवेक अग्निहोत्री, Mamata Banerjee को भेजा लीगल नोटिस

The Kerala Story बंगाल में बैन होने के बाद भड़के विवेक अग्निहोत्री, Mamata Banerjee को भेजा लीगल नोटिस

विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है। बनर्जी ने कथित तौर पर द कश्मीर फाइल्स को विकृत तथ्यों पर आधारित फिल्म कहा था।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER The Kerala Story

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवाद में घिर गई थी। फिल्म रिलीज होने से पहले वैसा ही मौहल देखने को मिला जैसा 'द कश्मीर' फाइल्स के समय था। बता दें लोगों का कहना है कि ये फिल्म केरल राज्‍य की छवि खराब करने की कोश‍िश कर रही है। ‘द केरला स्टोरी' तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैन हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म पर रोक लगाते हुए कहा था कि इस फिल्म में दिखाया सभी दृश्य राज्य की शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसके बाद द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर लीगल नोटिस भी भेज दिया है। बनर्जी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था, 'द कश्मीर फाइल्स' क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। क्या है 'द केरला स्टोरी'?... यह एक विकृत कहानी है। भाजपा केरल की कहानी को तोड़-मरोड़ कर दिखा रही है। कुछ दिन पहले, भाजपा द्वारा वित्तपोषित कुछ सितारे बंगाल आए, और कुछ विकृत और मनगढ़ंत कहानी के साथ, वे बंगाल फाइलें तैयार कर रहे हैं। इसी बीच इस मामले में केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा भाई आप समझ गए होंगे कि बुढ़ापा में ₹500Cr कैसे कमाए जाते हैं। राजनेता लड़ते रहेंगे और प्रचार से आप करोड़ों रुपये कमाएंगे। आप चतुर और प्रतिभाशाली भाई हैं। 

Adipurush Trailer Twitter Review: लोगों को काफी पसंद आ रहा 'लंकेश' Saif Ali Khan का अवतार, 1 घंटे में मिले 2.6M व्यूज

बता दें विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैंने जब कोलकाता में घोषणा की कि मेरी 2024 में आने वाली फिल्म ‘द डेल्ही फाइल्स’ 1946/47/71 के बंगाल नरसंहार के बारे में है और हाल ही के दिल्ली दंगों सहित लगातार सांप्रदायिक संघर्ष के लिए उसी खिलाफत की विचारधारा कैसे जिम्मेदार है, तो मुझ पर हमला किया गया था, गाली दी और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कोलकाता के एक मॉल में मेरी खुद की किताबों पर हस्ताक्षर करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।’ 

‘द केरल स्‍टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म है। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिसमें 3 का ब्रेनवाश कर उन्हें दूसरे धर्म से ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा दिखाया गया है। 'द केरल स्टोरी' की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन करा आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। इस फिल्म को जहां एक पक्ष सही कहानी बता कर इसका प्रचार कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे मनगढ़ंत बताता नजर आ रहा है। 

Latest Bollywood News