A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड इस फिल्म में 'टर्मिनेटर' के मुंह से निकले हरेक शब्द की कीमत थी 14 लाख रुपये!

इस फिल्म में 'टर्मिनेटर' के मुंह से निकले हरेक शब्द की कीमत थी 14 लाख रुपये!

1991 में बनी इस फिल्म के निर्माण में लगभग 670 करोड़ रुपये लगे थे जबकि इसने लगभग 3,420 करोड़ रुपये की कमाई की थी...

Terminator 2: Judgement Day- India TV Hindi Terminator 2: Judgement Day

न्यूयॉर्क: अर्नाल्ड श्वार्जनेगर हॉलीवुड के सबसे मशहूर और सबसे महंगे ऐक्टर्स में से एक रहे हैं। उनकी 'टर्मिनेटर' सीरीज ने सफलता के नए आयाम गढ़े। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'टर्मिनेटर 2: दि जजमेंट डे' के लिए इस ऐक्टर ने कितने पैसे लिए थे? चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म के लिए अर्नाल्ड ने 15 मिलियन डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) लिए थे। इस फिल्म में अर्नाल्ड ने कुल 700 शब्द बोले थे और इस तरह उनके द्वारा बोले गए हरेक शब्द की कीमत लगभग 21,430 डॉलर (लगभग 14 लाख रुपये) होती है।

'Terminator 2: Judgement Day' का निर्माण और निर्देशन जेम्स कैमरन ने किया था जिनके नाम 'अवतार' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्में दर्ज हैं। फिल्म में अर्नाल्ड के अलावा लिंडा हैमिल्टन और रॉबर्ट पैट्रिक ने प्रमुख भूमिकाएं अदा की थीं। 1991 में आई 'टर्मिनेटर 2: दि जजमेंट डे' कई मायनों में एक खास फिल्म थी। इस फिल्म के निर्माण में 102 मिलियन डॉलर (लगभग 670 करोड़ रुपये) लगे थे जबकि इसने 523.7 मिलियन डॉलर (लगभग 3420 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। सबसे पहले इस फिल्म में टर्मिनेटर की भूमिका के लिए मेल गिब्सन को चुना गया था, लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

'Terminator 2: Judgment Day' टर्मिनेटर सीरीज की एकलौती ऐसी फिल्म है जो ऑस्कर में नामांकित हुई और जीत भी हासिल की। इस फिल्म को 6 कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था और 4 में इसने जीत हासिल की थी।