A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'ग्रीन बुक' भारत में दोबारा होगी रिलीज

बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'ग्रीन बुक' भारत में दोबारा होगी रिलीज

 91वें एकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'ग्रीन बुक' को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बार फिर से रिलीज किया। 

<p>ग्रीन बुक</p>- India TV Hindi ग्रीन बुक

मुंबई: 91वें एकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'ग्रीन बुक' को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बार फिर से रिलीज किया। रिलायंस एंटरटनेमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, "हम सिनेमाघरों में 'ग्रीन बुक' को फिर से लाने को लेकर उत्साहित हैं। यह हम सबके लिए गर्व का पल है।"

अनिल डी. अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट, स्टीवन स्पीलबर्ग और पार्टिसिपेंट मीडिया के संयुक्त उद्यम इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (मेहर्शाला अली) और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए भी अवार्ड जीता है। 

इसका निर्देशन पीटर फेरेली ने किया है। 

Also Read:

Sonchiriya movie review: सुशांत सिंह राजपूत-रणवीर शौरी की एक्टिंग ने किया इम्प्रेस, इन बातों में चूकती है फिल्म

Luka Chuppi Movie Review: खूब हंसाएगी गुड्डू और रश्मि की 'लुका-छुपी'

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर बजाए जा रहे हैं शाहरुख खान के गाने