A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड चार बार Emmy Award जीत चुकीं इस मशहूर ए्क्ट्रेस का ब्रेन कैंसर से निधन

चार बार Emmy Award जीत चुकीं इस मशहूर ए्क्ट्रेस का ब्रेन कैंसर से निधन

1970 के दशक की मशहूर हॉलीवुड टीवी एक्ट्रेस वैलेरी हार्पर का निधन हो गया है।

<p>Valerie Harper</p>- India TV Hindi Valerie Harper

1970 के दशक की मशहूर हॉलीवुड टीवी एक्ट्रेस वैलेरी हार्पर का निधन हो गया है। वह 80 साल की थी और वह काफी समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थी। बता दें कि हार्पर का शुक्रवार को निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी क्रिस्टीना कैसियाटोटी और पति टोनी ने की।

बता दें कि हार्पर के पति टोनी ने जुलाई में ही बताया था कि एक्ट्रेस को ब्रेन कैंसर है उन्हें सही देखभाल के लिए धर्मशाला में रखा गया था। टोनी ने आगे कहा कि कैंसर से जंग में मेरी पत्नी हार्पर हार गईं और उनका निधन हो गया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

बता दें कि कैंसर से हार्पर की जंग 2013 में शुरू हुई। यही वह साल था जब हार्पर को पहली बार पता चला कि उन्हें ब्रेन कैंसर है। डॉक्टरों ने बताया था कि उनके पास केवल तीन महीने का कम समय है। हालांकि हार्पर ने हार नहीं मानी। 1970 के दशक की मशहूर टीवी शो "द मैरी टायलर मूर शो" में नारीवादी रोडा मॉर्गेनस्टर्न का किरदार करने वाली हार्पर आज हमारे बीच नहीं है। हार्पर का करियर "रोडा" के बाद करियर बिलकुल खत्म सा हो गया था। बता दें हार्पर को चार बार एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।