A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड विन डीजल पहुंचे भारत, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर किया स्वागत

विन डीजल पहुंचे भारत, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर किया स्वागत

विन डीजल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' के प्रमोशन मे जुटे हुए हैं। पिछले काफी वक्त से उनके भारत में आने खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। अब फिल्म के प्रचार के लिए वह अब भारत भी पहुंच गए हैं।

Vin Diesel with Deepika Padukone- India TV Hindi Vin Diesel with Deepika Padukone

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' के प्रमोशन मे जुटे हुए हैं। पिछले काफी वक्त से उनके भारत में आने खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। अब फिल्म के प्रचार के लिए वह अब भारत भी पहुंच गए हैं। इस दौरान विन का ढोल बजाकर और तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। अमेरिकी अभिनेता के साथ उनकी सह-कलाकार और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण और निर्देशक डीजे कारुसो भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े:-

विन हवाईअड्डे से दीपिका का हाथ थामे बाहर निकले। अपने प्रशंसकों और मीडिया को देखकर उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई। तीनों का ढोल, नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने खुशी-खुशी काफी तस्वीरें भी खिंचवाई।

विन डीजल केवल 2 दिन के लिए भारत दौरे पर आए हैं। उनकी फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के कलाकार भारत आने से पहले फिल्म की टीम के सदस्यों के साथ मेक्सिको और लंदन में 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' का प्रचार कर चुके हैं।

यह फिल्म 'ट्रिपल एक्स' सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'ट्रिपल एक्स' (2002) और 'ट्रिपल एक्स: स्टेट ऑफ द यूनियन' (2005) रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में रूबी रोज, सैमुएल एल जैक्सन, डोनी येन और टोनी जा भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ रहे हैं।