A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 1: टॉम क्रूज की एक्शन फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में की दमदार शुरुआत, कमाए इतने करोड़

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 1: टॉम क्रूज की एक्शन फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में की दमदार शुरुआत, कमाए इतने करोड़

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 1: टॉम क्रूज़ और हेले एटवेल-स्टारर फिल्म ने देश में बेहतरीन शुरुआत की है। जानिए पहले दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

Mission Impossible 7- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Mission Impossible 7

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 1: टॉप क्रूज के एक्शन के दीवाने पूरी दुनिया में हैं, वहीं भारत में भी उनकी दीवानगी अब बॉक्स ऑफिस की सफलता के रूप में नजर आ रही है। बीते दिन उनकी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7'  सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस वर्किंग डे रिलीज होते हुए भी एक दमदार ओपनिंग की है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित, टॉम क्रूज़ की फिल्म ने बुधवार (12 जुलाई) को दो अंकों वाली ओपनिंग पाई है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 12.25 - 13.25 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

मिशन इम्पॉसिबल 7 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म हिट फ्रेंचाइजी का सातवां भाग है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित, डेड रेकनिंग में हेले एटवेल, पोम क्लेमेंटिफ़, विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी कज़र्नी भी हैं। Sacnilk.com के अनुसार, मिशन: इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भारत में सभी भाषाओं में 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

कैसे मिले फिल्म को रिव्यू 

फिल्म में कई दमदार एक्शन सीन हैं। जिनकी जमकर तारीफ हो रही है। एक सीन है जिसमें टॉम क्रूज़ को 60 मील प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने वाली चलती ट्रेन की छत पर अपने को-एक्टर एसाई मोरालेस से फाइट करना पड़ा। डेड रेकनिंग में सबसे अधिक जानलेवा एक्शन टॉप क्रूज़ द्वारा एक चट्टान से नीचे मोटरसाइकिल चलाना है। हालांकि इसके साथ फिल्म में तजी से उड़ान भरना और चलती ट्रेन में सवारी करते समय लड़ाई करना और ऐसे कई एक्शन सीक्वेंस हैं। ये सीन सोशल मीडिया पर तारीफें पा रहे हैं। 

ये कलाकार भी हैं फिल्म में 

फिल्म में कैरी एल्वेस, रॉब डेलाने, इंदिरा वर्मा, शी व्हिघम, मार्क गैटिस, एसाई मोरालेस और चार्ल्स पार्नेल भी हैं। इसे क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने लिखा और निर्देशित किया है, जो पहले 'रॉग नेशन' और 'फॉलआउट' का निर्देशन करने के बाद वापस आए हैं। फिल्म का निर्माण क्रूज़, मैकक्वेरी, जे.जे. द्वारा किया गया है। 

OMG 2 पर रोक लगने के बाद वायरल हुआ अक्षय कुमार का वीडियो, बोले थे- भगवान पर दूध-तेल चढ़ाना बर्बादी है