A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड विल स्मिथ 2018 में आए थे हरिद्वार, बनवाई थी कुंडली, गंगा आरती का लिया था आनंद

विल स्मिथ 2018 में आए थे हरिद्वार, बनवाई थी कुंडली, गंगा आरती का लिया था आनंद

विल स्मिथ का हरिद्वार से करीबी जुड़ाव रहा है। विल स्मिथ 2018 में हरिद्वार आए थे।

will smith- India TV Hindi Image Source : INDIA TV will smith

Highlights

  • विल स्मिथ को 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सम्मानित किया गया
  • विल स्मिथ 2018 में हरिद्वार आए थे
  • इस दौरान उन्होंने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया

ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले विल स्मिथ उस समय चर्चा में आ गए जब उन्होंने कार्यक्रम के दौरान होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांगी।

विल स्मिथ को 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सम्मानित किया गया। विल स्मिथ का हरिद्वार से करीबी जुड़ाव रहा है। विल स्मिथ 2018 में हरिद्वार आए थे। इस दौरान उन्होंने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया और गंगा आरती का आनंद भी लिया। उन्होंने इसे अद्भुत और अलौकिक बताया था। इसके साथ ही अपना भविष्य जानने के लिए स्मिथ ने हस्तरेखा दिखाई और जन्म कुंडली भी बनवाई थी। 

इससे पहले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन और अभिनेत्री निकोल किडमैन भी हरिद्वार जा चुके हैं। 

ऑस्कर में विवाद के चलते मिली आलोचना-
दरअसल होस्ट क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा के गंजेपन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यही वजह है कि उन्हें फिल्म  G.I. Jane में कास्ट किया गया था। जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे, वो Alopecia से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उनके सिर में बाल नहीं हैं। विल स्मिथ को वाइफ के लिए किया गया ऐसा कमेंट पसंद नहीं आया। उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया। लोग दंग रह गए। विल स्मिथ ने क्रिस को चेतावनी भी दी कि उनकी वाइफ का नाम वो दोबारा अपने मुंह से ना निकालें। क्रिस को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए बात खत्म की। हालांकि बाद में विल स्मिथ ने भी थप्पड़ मारने के लिए माफी मांग ली।