तूतक तूतक तूतिया

Tutak Tutak Tutiya Movie Review starring Tamannah Bhatia, Sonu Sood and Prabhudeva

IndiaTv Entertainment Desk 07 Oct 2016, 15:05:57 IST
मूवी रिव्यू:: Tutak Tutak Tutiya
Critics Rating: 2 / 5
पर्दे पर: Sep 7, 2016
कलाकार: तमन्ना भाटिया, सोनू सूद, प्रभूदेवा
डायरेक्टर: ए.एल.विजय
शैली: हॉरर कॉमेडी
संगीत: साजिद-वाजिद

दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने निर्देशक विजय अब एक खास फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ लेकर सामने आए हैं। यह फिल्म खास इसलिए है क्योंकि इसे एक साथ तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषाओं में बनाया गया है। इसे एक हॉरर कॉमेडी फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म में सोनू सूद, तमन्ना भाटिया और प्रभूदेवा फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में इसे देखने के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी थी।

कहानी:-

यह कहानी मुंबई में काम करने वाले कृष्णा (प्रभूदेवा) की है। वह चाहता है की उसकी शादी एक मॉडर्न लड़की के साथ हो, लेकिन अचानक परिस्थितियां कुछ ऐसी बन जाती हैं कि उसकी शादी गांव में रहने वाली एक सीधी-साधी लड़की देवी (तमन्ना भाटिया) से हो जाती है। इसके बाद वह देवी को लेकर मुंबई आ जाता है। यहां वह किसी भी बताए बिना उसे एक घर में रखता है। कहानी उस वक्त और ज्यादा रोमांचक हो जाती है जब देवी के अंदर रूबी नाम की लड़की का भूत आता है। रूबी एक ऐसी लड़की थी जो अभिनेत्री बनना चाहती थी। अब वो देवी के अंदर प्रवेश करके अपनी इस इच्छा को पूरा करना चाहती है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और एक अवार्ड फंक्शन के दौरान देवी जिसके अंदर अब रूबी का भूत है उसकी मुलाकात सुपरस्टार राज खन्ना (सोनू सूद) से होती है और उसे फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है। अब कृष्णा के सामने एक बड़ी चुनौती है कि वह ऐसा क्या करे कि उसकी पत्नी देवी के शरीर में से रूबी का भूत निकल जाए। फिल्म में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कृष्णा ये कर भी पाएगा या नहीं।

निर्देशन:-

फिल्म का निर्देशन काफी अच्छा है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि इसमें आपको पूरी तरह से साउथ की फिल्मों का टच देखने को मिलेगा। लोकेशंस काफी शानदार है। लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म थोड़ी धीमी हो जाती है। साथ ही इसके क्लाइमेक्स को भी और बेहतरीन बनाया जा सकता था।

अभिनय:-

फिल्म में सोनू सूद के अभिनय की बात करें तो यह काफी हद तक शानदार है। वह फिल्म को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रभूदेवा ने भी अच्छा काम किया है। दर्शक उनके इमोशंस से काफी प्रभावित हो सकते हैं। तमन्ना भाटिया ने भी अपने दोनों ही किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है।

क्यों देखें:-

अगर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इस फिल्म को देखने के लिए जा सकते हैं। इसमें कॉमेडी के साथ हॉरर ड्रामा भी देखने के लिए मिलेगा। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी तीनों ही भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जा रहा है।