A
Hindi News मनोरंजन संगीत आयुष्मान खुराना की मूवी 'ड्रीम गर्ल' के गाने 'धगाला लागली काला' को सोशल प्लेटफॉर्म से हटाया गया, ये है पूरा मामला

आयुष्मान खुराना की मूवी 'ड्रीम गर्ल' के गाने 'धगाला लागली काला' को सोशल प्लेटफॉर्म से हटाया गया, ये है पूरा मामला

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी।

Dream Girl Song: Dhagala Lagli Kala Song- India TV Hindi Dream Girl Song: Dhagala Lagli Kala Song

मुंबई: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि इस मूवी के गाने 'धगाला लागली काला' को सोशल प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। 

दरअसल, इस गाने को कॉपीराइट का उल्लंघन करने के कारण डिलीट किया गया है। 'ड्रीम गर्ल' का ये गाना मराठी एक्टर दादा कोंडके की मूवी के इसी नाम के पॉपुलर गाने का रीमिक्स है। कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने सारेगामा इंडिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए रीमिक्स गाने में ऑरिजिनल गाने से कुछ भी कॉपी करने पर रोक लगाई थी, क्योंकि ऑरिजिनल गाने के सभी राइट्स सारेगामा इंडिया के पास हैं।

बता दें कि जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ ने इस मामले में सुनवाई की और डिजिटल प्लेटफॉर्म से 'धगाला लागली काला' के रीमिक्स गाने को हटाने का आदेश दिया है। 

इस गाने को आयुष्मना खुराना, नुसरत भरूचा और रितेश देशमुख पर फिल्माया गया था। लोगों को ये गाना काफी पसंद आया था।

Also Read: 

Nach Baliye 9: डांस की रिहर्सल के दौरान पति संदीप के कंधे पर खड़ी पूजा बनर्जी का इस तरह बिगड़ा था संतुलन, देखें Video

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर के लिए नामित

Related Video