A
Hindi News मनोरंजन संगीत Birthday Special: गुरु रंधावा पंजाबी, बॉलीवुड के साथ स्पेनिश में भी गा चुके है गाना, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

Birthday Special: गुरु रंधावा पंजाबी, बॉलीवुड के साथ स्पेनिश में भी गा चुके है गाना, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

सिंगर गुरु रंधावा 30 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए ापको उनके जन्मदिन पर कुछ खास बातें बताते हैं।

guru randhawa- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/GURURANDHAWA गुरु रंधावा

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पंजाबी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपने गानों से धमाल मचा चुके हैं। बॉलीवुड के बाद अब स्पेनिश में गाना रिलीज कर चुके गुरु रंधावा 30 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में गुरदासपुर में हुआ था।  गुरु रंधावा के लाहौर, हाई रेटिड गबरु, सूट सूट और बन जा मेरी रानी गाने से सभी का दिल जीत चुके हैं। सिंगर के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातें आपको बताते हैं।

गुरदासपुर में जन्में गुरु रंधावा का असली नाम गुरुशरणजोत रंधावा है। उन्होंने 7 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। रिपोर्टस के मुताबिक वह गुरदासपुर में छोटे शोज में गाया करते थे। गुरदासपुर के बाद उन्होंने दिल्ली में पार्टी में गाना शुरू कर दिया था।

गुरु रंधावा ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट से एमबीए किया है। दिल्ली में पढ़ाई के साथ गुरु अपने सिंगिग के सपने को भी पूरा कर रहे थे।

गुरु रंधावा का पहला गाना 'सेम गर्ल'  यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। मगर यह गाना कुछ कमाल नहीं दिखा पाया था। इसके बाद उन्होंने अपनी एल्बम पैग वन लॉन्च की मगर इस एल्बम के गाने भी हिट साबित नहीं हुए। दो सालों तक वह स्टग्रल की करते रहे।

इसके बाद गुरु रंधावा ने रैपर बोहेमिया के साथ मिलकर पटोला गाना बनाया। यह गाना सुपरहिट रहा। इस गाने के बाद से गुरु रंधावा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस गाने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। ये गाना आज भी हिट है। इसके बाद गुरु रंधावा ने हाई रेटेड गबरु, दारु वरगी, बन जा रानी जैसे कई सुपरहिट गाने आए।

कुछ समय पहले गुरु रंधावा का स्पेनिश गाना रिलीज हुआ है। पहले स्पैनिश गीत 'म्यूवे ला सिंतुरा' को इंटरनेशनल गायक पिटबुल के साथ गाया है। गुरु रंधावा का यह गाना भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आया है।