A
Hindi News मनोरंजन संगीत कोरोना वायरस पर लता मंगेशकर ने किया ट्वीट, फैंस को सुरक्षित रहने की दी सलाह

कोरोना वायरस पर लता मंगेशकर ने किया ट्वीट, फैंस को सुरक्षित रहने की दी सलाह

मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने भी अपने फैन्स से खुद का खयाल रखने, स्वस्थ रहने और आस-पास के माहौल को स्वस्थ रखने की बात की है।

lata mangeshkar- India TV Hindi लता मंगेशकर  

मुंबई: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल रहा है, ऐसे में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपने फैन्स को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने भी अपने फैन्स से खुद का खयाल रखने, स्वस्थ रहने और आस-पास के माहौल को स्वस्थ रखने की बात की है।

लता मंगेशकर ने अपने टविटर से 2 ट्वीट किये हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'नमस्कार! कोरोना वायरस महामारी बहुत परेशान करने वाली है और ऐसे में हमें इसके बारे में अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए ना ही घबराना चाहिए।' 

वहीं दूसरे ट्वीट में लता मंगेशकर लिखती हैं, 'हम जिम्मेदार नागरिक हैं और हमें स्वछता बनाए रखनी चाहिए। जिन्हें खांसी व जुकाम है वे सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें और लोगों से दूरी बनाकर रखें। जिससे कि ये सबमें फैले नहीं। स्वास्थ्य एजेंसियो द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। सुरक्षित और स्वस्थ रहें। भगवान सबका भला करे।' 

लता जी के ट्वीट को बड़ी संख्या में लोगों ने रीट्वीट किया है।

कोरोना वायरस के देश में 129 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 3 की मौत हो चुकी है।