A
Hindi News मनोरंजन संगीत Lata Mangeshkar Helath Update: लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में हैं

Lata Mangeshkar Helath Update: लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में हैं

लता मंगेशकर को कोविड-19 और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के साथ दक्षिण मुंबई में उनके घर के पास ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Lata Mangeshkar Helath Update- India TV Hindi Image Source : LATA MANGESHKAR/INSTAGRAM Lata Mangeshkar Helath Update

Highlights

  • लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुई हैं।
  • लता मंगेशकर को आईसीयू में रखा गया है।

मुंबई: दिग्गज गायिका भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर की हालत में मामूली सुधार हो रहा है और वह अभी भी आईसीयू में हैं। बयान में कहा गया है, "लता दीदी के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है और वह डॉ प्रतीत समदानी की अध्यक्षता में डॉक्टरों की एक टीम के इलाज के तहत आईसीयू में हैं।"

"रोजाना अपडेट देना संभव नहीं है क्योंकि यह परिवार की निजता में सीधा दखल है। हम आप में से प्रत्येक से इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील होने का अनुरोध करते हैं।"

92 वर्षीय मंगेशकर को कोविड-19 और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के साथ दक्षिण मुंबई में उनके घर के पास ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

'इंडियाज नाइटिंगेल' ने मंगलवार (11 जनवरी) को कोरोना के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया था।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

Republic day 2022: जोश और जुनून से लबरेज इन 7 देशभक्ति गीतों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस 

Republic Day 2022: ये 10 देशभक्ति फिल्में, आपके अंदर भर देंगी देश के प्रति जुनून की भावना

Republic Day: 26 जनवरी को क्या पहनें? इन बॉलीवुड सेलेब्स से लीजिए टिप्स

Related Video