A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 2 घंटा 19 मिनट की वो क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसका हर सीन खड़े कर देगा रोंगटे, क्लाइमैक्स देख झन्ना उठेगा दिमाग, IMDb ने दी 7.5 रेटिंग

2 घंटा 19 मिनट की वो क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसका हर सीन खड़े कर देगा रोंगटे, क्लाइमैक्स देख झन्ना उठेगा दिमाग, IMDb ने दी 7.5 रेटिंग

मॉलिवुड सुपरस्टार ममूटी की ब्लॉकबस्टर क्राइम थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी आपको अंदर तक हिलाकर रख देगी। एक सच्ची घटना पर बेस्ड यह फिल्म साल 2025 में आई थी।

kalamkaval- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@MAMMOOTTY क्लाइमैक्स देख झन्ना उठेगा दिमाग

मॉलिवुड सुपरस्टार ममूटी की फिल्म 'कलामकावल', जो 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उसे दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फैंस फिल्म की कहानी, नरेशन और डायरेक्शन से बहुत खुश थे। इस फिल्म को जिथिन के जोश ने डायरेक्ट किया था और इसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले, जिन्होंने डरावनी कहानी और ममूटी के एक रहस्यमयी किरदार की जमकर तारीफ भी की थी। फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई की और 2 घंटा 19 मिनट की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 83 करोड़ रुपये कमाए।

हर सुराग एक नया धोखा

'कलामकावल' अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और जो फैंस इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे। उन्हें अब ममूटी की ये हालिया धांसू फिल्म देखने का मौका मिलेगा। कलामकावल आप सोनी लिव पर देखते हैं और यह क्राइम थ्रिलर 40 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद 16 जनवरी, 2026 को स्ट्रीम हो गई है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कलामकावल की कहानी 'जयकृष्णन' नाम के एक स्पेशल ब्रांच ऑफिसर के बारे में है, जिसे सांप्रदायिक गड़बड़ी के एक मामले की जांच करने का काम सौंपा गया है। यह तब शुरू होता है जब एक जवान लड़की भाग जाती है, जो शुरू में एक सीधा-सादा मामला लगता है। वह धीरे-धीरे एक उलझी हुई पहेली में बदल जाता है क्योंकि कई घटनाएं एक साथ जुड़ती जाती हैं, जब तमिलनाडु क्राइम ब्रांच के ऑफिसर 'स्टैनली दास' आते हैं तो जांच और बड़ी हो जाती है। कहानी में तब तनाव पैदा होता है जब ऑफिसर इस सारी गड़बड़ी के पीछे की सच्चाई का पता लगा रहे होते हैं। ममूटी ने 'SI स्टैनली दास' का किरदार निभाया है, जो क्राइम ब्रांच तमिलनाडु पुलिस से हैं। इसमें एक खतरनाक सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है।

कलामकावल की बेहतरीन कास्ट

विनयाकन केरल पुलिस की स्पेशल ब्रांच के 'एसआई जयकृष्णन' का रोल निभा रहे हैं। गिबिन गोपीनाथ 'आनंद' का रोल कर रहे हैं, जबकि गायत्री अरुण ने 'शाइनी' का किरदार निभाया है। वहीं, राजिशा विजयन 'दिव्या' का रोल कर रही हैं। दूसरी ओर, श्रुति रामचंद्र 'दीपा' का रोल कर रही हैं, अजीज नेदुमंगड 'एसआई बाबू विजयन' का रोल कर रहे हैं, जबकि कुंचन 'मैथ्यू' और बीजू पप्पन 'एसपी थॉमस' का रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस मालविका मोहनन 'श्रुति' का रोल कर रही हैं। 

फिल्म के गानों ने मचाई धूम

फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और गानों की बात करें तो इसे मुजीब मजीद ने कंपोज किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और उस पर रील भी बनाए। कलमकावल की कहानी दमदार है, परफॉर्मेंस भी जबरदस्त हैं और उम्मीद है कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म फैंस को पसंद आएगी।

कम बजट में की ज्यादा कमाई

ममूटी की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'कलामकावल' ने दुनिया भर में लगभग 82.02 करोड़ की जबरदस्त कमाई के साथ अपना सफर खत्म किया, जिससे यह 'भीष्म पर्वम' के बाद उनकी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसने भारत में लगभग 37.1 करोड़ और विदेशों में 38.25 करोड़ कमाए और 29 करोड़ के बजट के मुकाबले इसे 'प्लस' का वर्डिक्ट मिला, हालांकि यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

ये भी पढे़ं-

बॉलीवुड का वो हीरो, जिसने 2 स्टारकिड्स संग किया था डेब्यू, बीवी भी हैं बॉलीवुड स्टार, पहचाना क्या?

Border 2 trailer: 'वक्त बदला है जज्बात नहीं...', सनी देओल को पुराने अंदाज में देख झूम उठे फैन्स