A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 13: जिसे शो में किया कई बार किस, उसी माहिरा खान से मिला पारस छाबड़ा को थप्पड़

Bigg Boss 13: जिसे शो में किया कई बार किस, उसी माहिरा खान से मिला पारस छाबड़ा को थप्पड़

बिग बॉस 13 का नया वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा शर्मा पारस को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। 

<p>Bigg Boss 13</p>- India TV Hindi Bigg Boss 13

बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की नजदीकियों के खूब चर्चे होते हैं। पारस और माहिरा ने कई बार खुले आम एक दूसरे को किस भी किया है। लेकिन शो का जो लेटेस्ट प्रोमो आया है उसमें अलग ही नजारा दिख रहा है। शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि वॉशरूम एरिया में माहिरा, पारस पर गुस्सा निकाल रही हैं। वो पारस पर सामान उठा-उठाकर फेंक रही हैं। माहिरा का ये रूप देखकर पारस हैरान रह जाते हैं।

पारस माहिरा से कहते हैं कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं? माहिरा कुछ कहने की कोशिश करती हैं लेकिन पारस उनका मुंह बंद कर देते हैं। इसके बाद दोनों में चूहे बिल्ली की तरह लड़ाई होती है और माहिरा, पारस को थप्पड़ मार देती हैं। माहिरा के थप्पड़ मारने पर पारस का इगो बुरी तरह हर्ट हो जाता है। वो माहिरा को काफी उल्टा सीधा बोलते हैं। 

पारस गुस्से में माहिरा से कहते हैं, 'मुझे कोई भी लड़की हाथ लगाए, मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता। बेकार की बात पर मुझसे मत झगड़ना। मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं जो लड़कों पर हाथ उठाती हैं। मेरे लिए मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट सबसे पहले है।'

इतना सुनते ही माहिरा, पारस को धक्का मार देती हैं।

Related Video