A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के बिग बॉस ट्राफी जीतने पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान सहित कई सेलेब्स ने दी बधाई

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के बिग बॉस ट्राफी जीतने पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान सहित कई सेलेब्स ने दी बधाई

लंबे इंतजार के बाद रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 की विजेता बन गई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी।

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के बिग बॉस ट्राफी जीतने पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान सहित कई सेलेब्स ने - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/RUBINADILAIK Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के बिग बॉस ट्राफी जीतने पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान सहित कई सेलेब्स ने दी बधाई

आखिरकार बिग बॉस 14 के विजेता रुबीना दिलैक बन गई हैं।  घर के अंदर 140 दिन तक बिताने के बाद राहुल वैद्य को हराने के बाद रुबीना दिलैक चैंपियन के रूप में सामने आईं। राहुल वैद्य को 14वें सीज़न का  रनर-अप घोषित किया गया है। जहां रूबीना दिलैक को परिवार, दोस्तों से के साथ जीत का जश्न मना रही है। वहीं फैंस के साथ-साथ टीवी सेलेब्सने  सोशल मीडिया में उन्होंने बधाई दी। सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, विकास गुप्ता सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी। 

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी ट्वीट के माध्यम से रूबीना को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 के लिए शुक्रिया..बहुत अच्छा खेली'

रूबीना दिलैक ने 'बिग बॉस 14' की ट्राफी जीतने के बाद फैंस को कहा शुक्रिया, वीडियो शेयर कर कही ये बात

वहीं विकास गुप्ता ने भी एक्ट्रेस को जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'एक और सफल सीजन और सभी प्रतियोगियों के लिए टीम  बिगबॉस 14 को बधाई। अंत में हमारे पास 20 सप्ताह के बाद विजेता है - बधाई'

Bigg Boss 14 Grand Finale: आसान नहीं था रूबीना दिलैक का सफर, 14 साल पहले जीत चुकी हैं 'मिस शिमला' का खिताब

रोहन मेहरा ने कमेंट करते हुए लिखा, ' बिग बॉस 14 की ट्राफी जीतने के लिए रूबीना दिलैक को शुभकामनाएं'

हिना  खान ने भी ट्वीट करके बधाई दी। 

काव्या पंजाबी ने ट्वीट करके लिखा, 'कहा था ना कि जितेगी रुबीना दिलैक.. बधाई '

रश्मि देसाई ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,  'रूबीना दिलैक पहले दिन से अब तक आप  BB14 का हिस्सा रहे हैं और यह निश्चित रूप से आसान नहीं है। वीकेंड के वार पर हर हफ्ते हवा बदल जाती है। लेकिन आप एकमात्र ऐसे प्रतियोगी थे जिन्होंने दिन 1 से लेकर अब तक घर के अंदर रही। और क्या संभव है.. '