A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने स्विट्जरलैंड में मनाया था हनीमून, पति हेमंत संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने स्विट्जरलैंड में मनाया था हनीमून, पति हेमंत संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

दीपिका चिखलिया ने अपनी दोनों बेटियों की भी फोटोज शेयर की है और बताया कि उनकी जिंदगी में बेटियों की कितनी अहमियत और लगाव है।

दीपिका ने शेयर की थ्रोबैक फोटो- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @DIPIKACHIKHLIATOPIWALA दीपिका ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

रामानंद सागर के ऐतिहासिक सीरियल रामायण में सीता का रोल निभाकर मशहूर हुई अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनकी रियल लाइफ के 'राम' यानि पति हेमंत टोपीवाला से कैसे मुलाकात हुई थी। अब उन्होंने अपने हनीमून की फोटो शेयर की है। साथ ही बेटियों के बारे में भी इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

दीपिका ने पति हेमंत संग फोटो शेयर की है, जिसमें बर्फ से ढकी वादियां दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड गई थीं। उन्होंने लिखा, 'ये फोटो शादी के बाद हनीमून की है। हमने स्विट्जरलैंड का ट्रिप किया था। उसने मुझसे पूछा था कि शादी के बाद तुम कहां घूमना चाहती हो तो मैंने स्विट्जरलैंड बोलने में एक पल भी नहीं लगाया।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं हमेशा सोचती और महसूस करती थी कि सपने सच होते हैं। मैं स्नो देखना चाहती थी.. इसलिए शादी और रिसेप्शन के दो दिन बाद हम दिल्ली निकल गए। वहां मैंने एक दिन पार्लियामेंट में हिस्सा लिया। उसके बाद वहां से स्विट्जरलैंड निकल गए। वहां ज्यूरिख और जैरमॉट, सेंट मॉरिस और जेनेवा इंटरलेकेन के अलावा कई जगहों पर घूमा। कुछ दिन लंदन में बिताने के बाद हमने नई जिंदगी की शुरुआत की। समय बीतता गया और जिंदगी आगे बढ़ती गई।'

दीपिका ने अपनी बेटियों का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि दुनिया की कोई भी खुशी मुझे उनता खुश नहीं कर पाई, जितना मेरी बेटियों ने जिंदगी में आकर किया। जिंदगी एक पल है और इस एक-एक पल को जीना चाहिए। जिंदगी वो है, जो आप देखना चाहते हैं और बनाना चाहते हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण टेलिकास्ट हुआ था। इसमें अरुण गोविल ने राम और सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी। इसके अन्य कलाकारों ने भी यादगार किरदार निभाए हैं।