A
Hindi News मनोरंजन टीवी नहीं रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका', कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

नहीं रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका', कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

घनश्याम नायक ने टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'नट्टू काका' का किरदार निभाया था। आज (2 अक्टूबर) को शाम 5:30 बजे उनका निधन हो गया।

Ghanshyam Nayak- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE  नहीं रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका', कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अभिनेता घनश्याम नायक का निधन हो गया है।  घनश्याम नायक ने टीवी सीरियल में 'नट्टू काका' का किरदार निभाया था। आज (2 अक्टूबर) को उनका निधन हो गया। अनुभवी अभिनेता कैंसर से जूझ रहे थे और मौजूदा वक्त में कीमोथेरेपी से गुजर रहे थे। उन्होंने आज शाम 5:30 बजे अंतिम सांस ली। वह 77 वर्ष के थे।

शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, "हमारे प्यारे नट्टू काका अब हमारे बीच नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दें और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें। नट्टू काका हम आपको कभी नहीं भूल सकते।" 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिनेता की तबीयत खराब हो गई।

 मोदी ने पीटीआई को बताया, "आज शाम उनका निधन हो गया। वह लंबे समय से ठीक नहीं थे। उन्हें कैंसर था। वह हमेशा शूटिंग करना चाहते थे। भले ही वह अस्वस्थ थे, काम उन्हें हमेशा खुश करता था। हम सभी उन्हें बहुत ही मिस किया गए। वह पिछले दो दिनों से वह बेहद अस्वस्थ थे।"

नायक लगभग 100 हिंदी और गुजराती फिल्मों में नजर आ चुके हैं, इसके अलावा 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया। दिग्गज अभिनेता को गुजराती थिएटर में उनके काम के लिए भी जाना जाता था।

इस साल की शुरुआत में, अपनी कीमोथेरेपी के दौरान, नायक ने "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के एक विशेष एपिसोड की शूटिंग की थी।

उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।