A
Hindi News मनोरंजन टीवी ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' के इस सीन पर कार्तिक आर्यन ने बनाया मजेदार टिकटॉक

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' के इस सीन पर कार्तिक आर्यन ने बनाया मजेदार टिकटॉक

कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त हैं , वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे हैं और इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे हैं।

ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, टिकटॉक- India TV Hindi ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' के इस सीन पर कार्तिक आर्यन ने बनाया मजेदार टिकटॉक

लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है और हम सभी घर में बैठे-बैठे बोर होने लगे हैं, ऐसे में लोगों को हंसाने का जिम्मा ले लिया है कार्तिक आर्यन ने। तभी तो कार्तिक आर्यन आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। कार्तिक ने हाल ही में अपने टिक टॉक अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे अपनी बहन के साथ नजर आर हे हैं। वीडियो में कार्तिक एक एक्सटेंशन बोर्ड के साथ बैठे है और उसपर कोई मिल गया से एलियन को बुलाने वाली धुन बजाते है ,तभी उनकी बहन कृतिका आती और प्रीति ज़िंटा ने जो डायलॉग फिल्म में बोला गया है उसे दोहराते हुए कहती है " अरे ये तुमने कैसे बजायी, उस पर कार्तिक सुपरस्टार हृथिक रोशन के डायलॉग दोहराते है " यह धुन तो मुझे आती है , माँ ने मुझे सिखाई है।''

कार्तिक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी का मनोरंजन कर रहा है। कार्तिक आर्यन ऐप से जुड़ने वाले पहले सेलेब्स में से एक थे और उनके पहले वीडियो ने 24 घंटे के भीतर लाखों व्यूज पार कर लिए थे और ऐप के यूजर्स को दीवाना बना दिया था।

कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त हैं , वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे हैं और इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे हैं।  इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं ।  #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं।

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं। 

Related Video