A
Hindi News मनोरंजन टीवी KBC 12: इस कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन भी हुए प्रभावित, बिना लाइफलाइन के 13वें सवाल तक खेला गेम

KBC 12: इस कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन भी हुए प्रभावित, बिना लाइफलाइन के 13वें सवाल तक खेला गेम

कंटेस्टेंट ने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 13वें सवाल तक गेम खेला, जो काफी सराहनीय रहा।

kaun banega crorepati 12- India TV Hindi Image Source : TWITTER कौन बनेगा करोड़पति 12

पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' धमाल मचा रहा है। इसका लेटेस्ट एपिसोड काफी रोमांचक रहा। होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने एयरफोर्स विंग कमांडर की पत्नी छवि कुमार थीं, जिन्होंने अपनी समझदारी से दर्शकों को हैरान कर दिया है। उन्होंने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 13वें सवाल तक गेम खेला, जो काफी सराहनीय रहा। 

दरअसल, छवि कुमार ने 6.40 लाख रुपये तक के सवाल पर आते-आते अपनी सारी लाइफलाइन यूज कर ली थी। इसके बाद वो 25 लाख रुपये तक के सवाल पर पहुंच गई, बिना लाइफलाइन के। ये देखना काफी दिलचस्प रहा।

छवि कुमार ने 25 लाख रुपये जीत लिया है और अपकमिंग एपिसोड में वो 15वें सवाल के लिए खेलेंगी, जिसकी धनराशि 1 करोड़ रुपये है। छवि इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं, जो 1 करोड़ रुपये के सवाल पर पहुंची हैं। 

उस सवाल की बात करें जो 25 लाख रुपये का था, वो था, "किसने गांधी जी को लिखे एक पत्र में बंगाल में हुए 1947 के सांप्रदायिक दंगे को सफलतापूर्वक नियंत्रण करने के लिए उन्हें वन मैन बाउंड्री फोर्स कहकर संबोधित किया था?

इस सवाल के चार ऑप्शन थे- 1. जोन साइमन, 2. क्लेमेंट एटली, 3. विस्टन चर्चिल, 4. लॉर्ड माउंटबेटन। छवि कुमार ने इस सवाल का सही जवाब बताया जोकि लॉर्ड माउंटबेटन था।