A
Hindi News मनोरंजन टीवी लॉकडाउन में तीन महीने तक गांव में फंसे रहने के बाद होमटाउन पहुंचीं रतन राजपूत, खुद को किया क्वारंटीन

लॉकडाउन में तीन महीने तक गांव में फंसे रहने के बाद होमटाउन पहुंचीं रतन राजपूत, खुद को किया क्वारंटीन

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत पिछले तीन महीने से एक गांव में फंसी हुई थीं। वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई थीं।

ratan rajput- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @RATANRAAJPUTH घर पहुंचीं रतन राजपूत, शेयर किया वीडियो

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत लॉकडाउन के दौरान एक गांव में तीन महीने बिताने के बाद आखिरकार अपने होमटाउन पटना पहुंच चुकी हैं। उन्होंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही बताया कि लॉकडाउन से लेकर अब क्वारंटीन तक, उन्होंने किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा

एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि वो अपने माता-पिता के घर पहुंच चुकी हैं। चार घंटे का सफर करने के बाद वो गांव से होमडाउन पहुंची हैं। इसलिए उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।

रतन ने कहा, 'क्वारंटीन के लिए मां को मनाना बहुत मुश्किल था। ये मेरे लिए भी मुश्किल है, क्योंकि वो ऊपर वाले कमरे में ही रहती हैं और मैं उनसे मिल नहीं पा रही हूं। कई लोग इमोशनल भावनाओं में बह जाते हैं और गलती कर बैठते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारंटीन जैसे नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।' 

बता दें कि रतन को गांव में फंसने के बाद कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हर समस्या का समाधान निकाला। वो चूल्हे पर भी खाना बनाती नज़र आईं और खेतों में आम तोड़कर एन्जॉय भी किया। 

रतन ने बताया कि गांव में बहुत ताजी हवा और पॉल्युशन का नामोनिशान तक नहीं था। वहां काफी खुलापन था। उन्होंने गांव में बिताए दिनों को याद किया।