A
Hindi News मनोरंजन टीवी कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ के बीच क्या है रिलेशन? आज जान ही लीजिए?

कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ के बीच क्या है रिलेशन? आज जान ही लीजिए?

एक बार सोशल मीडिया पर ही एक यूजर ने सीधा मोहम्मद कैफ से ये बात पूछ ली थी। यूजर ने पूछा था कि क्या आप कैटरीना कैफ से रिलेटेड है। अगर नहीं तो क्या भविष्य में इसका चांस है। 

कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ- India TV Hindi Image Source : TWITTER- MOHAMMAD KAIF कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आजकल सुर्खियों में हैं। पहली वजह है उनकी फिल्म सूर्यवंशी जो कमाई के मामले में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और दूसरी वजह है उनकी शादी की खबरें। इन्हीं खबरों के बीच कैटरीना कैफ और क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के सरनेम को लेकर फिर जिक्र छिड़ गया है। कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ के सरनेम एक जैसे हैं और इसी वजह से इन दोनों के किसी संभावित रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर गाहे बगाहे जिक्र उठता रहता है।

एक बार सोशल मीडिया पर ही एक यूजर ने सीधा मोहम्मद कैफ से ये बात पूछ ली थी। यूजर ने पूछा था कि क्या आप कैटरीना कैफ से रिलेटेड है। अगर नहीं तो क्या भविष्य में इसका चांस है। 

तब मोहम्मद कैफ ने जवाब दिया था - अभी तक रिलेटेड नहीं हूं..बाकी हैप्पिली मेरिड हूं पर मैंने एक स्टोरी सुनी थी कि कैसे कैटरीना को उनका सरनेम मिला था और उस कहानी के अनुसार इसका संबंध मुझसे है। 

चलिए अब आपको सोशल मीडिया पर चल रही उस स्टोरी के बारे में भी बता देते हैं जिसमें कैटरीना कैफ और मोहम्मद कैफ का रिलेशन बताया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दावा किया जाता है कि कैटरीना कैफ पहले अपनी मां का सरनेम टर्केट (Turquotte) इस्तेमाल किया करती थी। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ था जो कश्मीरी मूल के ब्रिटिश थे,जबकि उनकी मां ब्रिटिश हैं। बचपन में ही कैटरीना के माता पिता का तलाक हो गया और कैटरीना अपने सात भाई बहनों के साथ मां के पास रही। इसलिए वो मां का ही सरनेम लगाती थी। लेकिन जब वो भारत आईं तो उन्होंने फिल्म बूम में काम करना शुरू किया तो उनको अपना नाम बदलने के लिए सुझाव मिला। ये उनकी पहली फिल्म थी और फिल्म की प्रोड्यूसर और जैकी श्राफ की पत्नी आयशा श्राफ ने उन्हें सरनेम बदलने का सुझाव दिया था। कैटरीना भी आयशा के इस सुझाव को मान गई और ऐसा कहा जाता है कि उस वक्त मोहम्मद कैफ भारत के उभरते हुए क्रिकेटर थे वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। कैटरीना उस वक्त भारत में नई थी और अपने सरनेम वाले क्रिकेटर को सुनकर उन्होंने आयशा का सुझाव मान लिया था। 

दूसरी बात ये भी हो सकती है कि कैटरीना का पहला सरनेम प्रोनाउंस करने या बोलने में लोगों को दिक्कत कर सकता था और इस वजह से उनकी पॉपुलेरिटी पर फर्क पड़ता, इसलिए उन्होंने अपना नाम कैटरीना कैफ रख लिया। 

देखा जाए तो कैटरीना का नाम बदलना उनके लिए काफी लकी रहा। कैटरीना टर्केट नाम काफी विदेशी फीलिंग लाता है जबकि कैटरीना कैफ लोगों को बोलने में भी आसानी होती है।

रही बात मोहम्मद कैफ के साथ रिलेशन की तो इसे यूं देखिए कि कैटरीना के पिता का नाम भी मोहम्मद कैफ था और इसी नाम की वजह से उन्हें सरनेम मिला। अब क्रिकेटर मोहम्मद कैफ खुद भले ही कैटरीना के रिलेशन में नहीं हुए लेकिन उनका नाम तो कैटरीना के रिलेशन में है ही।

बात करें उन सालों की तो संयोग देखिए कि 2003 में कैटरीना मुंबई में पैर जमा रही थी और उन सालों में मोहम्मद कैफ के इंडियन क्रिकेट में जलवे थे। 2003 में जोहान्सेबर्ग में हुए वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने बतौर फील्डर चार कैच लेकर रिकॉर्ड भी बनाया था। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ दि सीरीज घोषित किया गया था।

यानी जो लोग ये दावा करते हैं कि कैटरीना ने मोहम्मद कैफ की लोकप्रियता से प्रभावित होकर अपना सरनेम बदला, वो पूरी तरह गलत नहीं कहे जा सकते है।

Related Video