A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'शक्तिमान' में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास? दो दशक बाद मुकेश खन्ना ने किया खुलासा

'शक्तिमान' में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास? दो दशक बाद मुकेश खन्ना ने किया खुलासा

लोगों के मन में लंबे समय से ये सवाल है कि आखिर कुछ एपिसोड करने के बाद पुरानी गीता विश्वास ने शक्तिमान क्यों छोड़ दिया था, अब इस सवाल का जवाब सामने आया है।

shaktimaan, geeta vishwas- India TV Hindi Image Source : BHEESHM INTERNATIONAL 'शक्तिमान' में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास? 

मुंबई: मशहूर टीवी शो शक्तिमान (Shaktimaan) एक भारतीय काल्पनिक सुपरहीरो पर आधारित था, जो अपने दौर में बच्चों का पसंदीदा शो था। शक्तिमान ने 8 साल तक फैंस का मनोरंजन किया, लेकिन दर्शकों के दिमाग में लंबे समय से एक सवाल चल रहा है जो कई बार मुकेश खन्ना से उनके फैंस ने पूछा भी है जो शो में शक्तिमान की भूमिका निभाते थे। सवाल था कि आखिर शक्तिमान शो से पुरानी गीता विश्वास को क्यों बदल दिया गया था? आपको याद होगा शुरू के कुछ एपिसोड में किटू गिडवानी ने गीता विश्वास का रोल निभाया था मगर उसके बाद वो जगह वैष्णवी मर्चेंट ने ले ली और शो के अंत तक वैष्णवी ही गीता के रोल में नजर आईं।  

Image Source : Bheeshm International'शक्तिमान' में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास? 

मुकेश खन्ना ने दिया जवाब

'शक्तिमान' बनने के लिए फिर से तैयार हैं मुकेश खन्ना

अब 20 साल बाद मुकेश खन्ना ने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया है। अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर मुकेश खन्ना ने एक वीडियो डाला है और इस बात का खुलासा किया है। मुकेश खन्ना कहते हैं- ''मेरे शक्तिमान के दोस्त ये कमेंट करके पूछते रहते हैं कि आपने शक्तिमान में गीता विश्वास को क्यों चेंज कर दिया? कई सालों तक हमने ये बात किसी को नहीं बताई मगर अब मैं समझता हूं कि वक्त आ गया है कि आपको इस का मैं खुलासा कर दूं कि क्यों हमने शक्तिमान में किटू गिडवानी को जो बहुत अच्छा काम कर रही थीं, लोग उन्हें पसंद भी कर रहे थे, क्यों हमने उसे चेंज करके गीता विश्वास के लिए वैष्णवी को चुना। कारण कुछ प्रोफेशनली ही था, ना कोई दोस्ती ना दुश्मनी, वो बहुत अच्छा कर रही थी, आप देखिए शुरू के एपिसोड वो बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही थी। लेकिन एक जगह आकर उसके मुंह से निकला, डायरेक्टर से उसने कहा- ''जानी दिस इज नॉट माय कप ऑफ टी। बहुत भागदौड़ हो जाती है।'' एक्चुअली उस वक्त वो शांति कर चुकी थी, मैंने डायरेक्टर से कहा कि उससे कहो कि अगर तुम सीरियल कर रही हो और तुम सुपरहीरो के सामने हो तो भागदौड़ तो होगी ही, वो तुम्हें समझकर ही साइन करना चाहिए था। उस वक्त उसके पास कुछ फ्रेंच फिल्मों का भी ऑफर था।''

Image Source : Bheeshm Internationalशक्तिमान में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास?

जब शूटिंग में नहीं आईं किटू गिडवानी

मास्क पहने नज़र आया 'शक्तिमान', फैंस को जल्द ही बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने आगे कहा- ''आपको याद होगा जो गाना कर रहे थे ''रुकचिक'', जिसमें स्टोनमैन बनकर आता है स्टोनमैन। उसमें फैंटसीलैंड में हम शूटिंग कर रहे थे, शक्तिमान बच्चों के साथ झूला झूलता है। तीन दिन की शूटिंग थी, दो दिन तो वो आई, जिसमें आपने देखा होगा वो डांस वांस कर रही थी। मगर तीसरे दिन बिना कुछ कहे वो नहीं आई। अब उस शूटिंग को हम कैंसिल भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि तीन दिन के लिए पूरा फैंटसीलैंड हमने बुक किया था।''

Image Source : Bheeshm International'शक्तिमान' में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास? 

जब गीता विश्वास के लिए वैष्णवी को चुना गया

मुकेश खन्ना ने कहा- ''मुझे डिसीजन लेने में दो-तीन मिनट लगते हैं, मैंने कहा जानी चेंज कर दे। उसके बाद हमने गीता विश्वास को चेंज कर दिया और वैष्णवी हमें मिलीं और फिर उन्हें हमने बना दिया गीता विश्वास। आगे के एपिसोड ये बताते हैं कि उसने भी बहुत अच्छा काम किया, बल्कि मैं समझता हूं उससे भी ज्यादा अच्छा काम किया। लोग उसको गीता विश्वास मानकर एक्सेप्ट कर रहे हैं। ''

Image Source : Bheeshm International'शक्तिमान' में क्यों बदल गई थी गीता विश्वास? 

क्या नकली थे 'शक्तिमान' में मुकेश खन्ना के बाल? यहां जानिए दिलचस्प किस्सा

13 सितंबर 1997 को पहली बार शक्तिमान दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था, इसका आखिरी एपिसोड मार्च 2005 में टेलीकास्ट हुआ था।