A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'गुम है किसी के प्यार में' के बाद 'ये है चाहतें' में आया लीप, सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी हुए शो से बाहर

'गुम है किसी के प्यार में' के बाद 'ये है चाहतें' में आया लीप, सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी हुए शो से बाहर

Yeh Hai Chahatein को अलविदा कहते हुए सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी इमोशनल हो गए। दोनों ने शो के यादगार सफर को बताया खास।

Sargun Kaur Luthra and Abrar Qazi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Sargun Kaur Luthra and Abrar Qazi

Yeh Hai Chahatein: टीआरपी लिस्ट में बने रहने वाले टीवी शो 'ये है चाहतें' के मेकर्स अपने दर्शकों के लिए मजेदार और दिलचस्प कंटेंट लेकर आए हैं। शो ने अपने दिलचस्प और एंटरटेनिंग प्लॉट और कहानी के साथ अपने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से जोड़े रखा है। यही कारण है कि 2019 में शो की शुरुआत से लेकर अब तक यह शो टीआरपी चार्ट पर अपनी पोजिशन बनाए हुए है। वहीं अब शो में एक बड़ा लीप आया है जिसके बाद इसके लीड किरदार बदल रहे हैं। तो वहीं पुराने कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है। 

इन कलाकारों की हुई शो में एंट्री 

इस शो में दर्शकों ने कई ट्विस्ट और टर्न्स देखें हैं। शो में अबरार काजी और सरगुन कौर लूथरा को सम्राट, रुद्र और नयन, प्रीशा के रूप में लोगों का खूब प्यार मिला है। इस शो में आए लीप के बाद प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्मा ने अर्जुन और काशवी के रूप में शो में एंट्री ली है। अब सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी शो को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

केक काटकर कहा अलविदा 

इस पल को खास बनाने के लिए हाल में शो के सेट पर एक केक कटिंग सेरेमनी हुई, जहां अबरार और सरगुन, दोनों इमोशनल नजर आए। इसके बाद शो की इस जोड़ी ने दर्शकों को अपार प्यार और सराहना देने के लिए धन्यवाद भी दिया। शो में सम्राट की भूमिका निभाने वाले अबरार काज़ी कहते हैं, "यह स्टारप्लस के साथ मेरा पहला सहयोग है, और मैं उत्साहित था क्योंकि यह एंटरटेनमेंट के लिए दर्शकों की पहली पसंद है। मैं शो का हिस्सा बनने के लिए खुद को लकी और ब्लेस्ड मानता हूं। ये है चाहतें के सेट पर पहला दिन अभी भी मेरे दिमाग में एकदम ताजा है, यह कल की ही बात लगती है। हमने रुद्राक्ष और सम्राट का जीवन जी लिया है। यह केवल शो की नहीं, बल्कि किरदारों की भी विदाई है। ऐसा लगता है जैसे हम अपने प्रियजनों को अलविदा कह रहे हैं। हम साथ में शूटिंग, सेट और ऑफ-स्क्रीन मौज-मस्ती को मिस करेंगे जो हम पैक-अप के बाद किया करते थे, ये जीवन भर याद रखने लायक यादें हैं। यह सफर सचमुच यादगार रहा है! सम्राट और रुद्राक्ष की यात्रा ने न केवल मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी है, बल्कि मुझे एक बेहतर इंसान भी बनाया है। दोनों किरदारों के बीच जो बदलाव मुझे करना पड़ा, उससे मैं एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं और सम्राट, रुद्राक्ष और ये है चाहतें से कई चीजें सीखी हैं।''

नयनतारा भी हुईं इमोनशन 

इस मौके पर सरगुन कौर लूथरा उर्फ नयनतारा ने कहा, "ये है चाहतें एक यादगार सफर रहा है। मैंने कई यादें बनाई हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगी। मैं सेट पर सभी को मिस करूंगी। मैं दर्शकों द्वारा मिले प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं और मेरे लिए इस टीम के साथ दोबारा काम करना सम्मान की बात होगी।''

राम चरण और उपासना की बेटी का हुआ नामकरण, जानिए क्या है चिरंजीवी की पोती का नाम

'ये है चाहतें' हमेशा दर्शकों के लिए प्यार के अलग-अलग रंग लेकर आया है, जो न केवल सच्चे और असली है, बल्कि रिलेटेबल भी है। दर्शक असल जिंदगी में भी रील ड्रामा से कनेक्ट करते हैं। ये है चाहतें को एकता आर कपूर ने प्रोड्यूस किया है। 

Shah Rukh Khan की 'जवान' ने रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों, म्यूजिक राइट्स की डील से बनाया दबदबा