लंबे समय से ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ कोई फोटो या वीडियो पोस्ट नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची हुई है। वहीं, कुछ लोगों ने इस बात का भी दावा किया कि दोनों टेलीविजन कलाकार तलाक लेने वाले हैं। इसी बीच, एक्ट्रेस ने करवा चौथ पर चांद की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके पति साथ नहीं दिखाई दिए। अब एक्टर को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया, जिसके बाद से उनके तलाक की खबरें तेज हो गई।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का हो रहा तलाक
करवा चौथ का त्यौहार ऐसा है, जिसे लेकर सेलिब्रिटीज के बीच में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। बॉलीवुड वाले हो या टीवी वाले सभी कपल इस त्यौहार का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन, इस खास मौके पर एक कपल ऐसा भी था, जिसने ये जश्न साथ नहीं मनाया था। एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने जब से करवा चौथ की स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है तब से लोग अटकलें लगा रहे हैं कि वह नील भट्ट से अलग होने वाली है। वहीं, करवा चौथ के दो दिन पहले एक्टर नील को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था, जिसके बाद से उन पर आरोप पर है कि उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को धोखा दिया है।
एक्ट्रेस का प्यार से उठा विश्वास
नील भट्ट संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या शर्मा अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। जी हां, बिग बॉस 17 के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें जब उनके बॉयफ्रेंड से धोखा मिला तो उनका प्यार से भरोसा उठ गया था। लेकिन, नील ने उन्हें फिर से प्यार करना सिखाया है। बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार 'गुम है किसी के प्यार में' के शूटिंग सेट पर मिले थे। इसी शो के दौरान दोनों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने 2021 में शादी की।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: बिग बॉस के सामने इन 4 कंटेस्टेंट्स की नहीं गली दाल, हुए बेघर, चौथा वाला था शो का 'मास्टरमाइंड'
अभिषेक बच्चन बने 'बेस्ट एक्टर', फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने के बाद हुए भावुक, जया बच्चन ने जाहिर की खुशी