Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: बिग बॉस के सामने इन 4 कंटेस्टेंट्स की नहीं गली दाल, हुए बेघर, चौथा वाला था शो का 'मास्टरमाइंड'

Bigg Boss 19: बिग बॉस के सामने इन 4 कंटेस्टेंट्स की नहीं गली दाल, हुए बेघर, चौथा वाला था शो का 'मास्टरमाइंड'

बिग बॉस 19 को शुरू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया और अभी तक 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं। हालांकि, कंटेस्टेंट्स लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 12, 2025 02:05 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 02:20 pm IST
bigg boss 19- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR शेहबाज बडेशा

'बिग बॉस 19' होस्ट सलमान खान एक और धमाकेदार वीकेंड का वार के लिए तैयार है। टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो अपना सातवां हफ्ता पूरा कर चुका है और आठवें हफ्ते में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। डेढ़ महीने से ज्यादा के सफर में बिग बॉस सीजन 19 में कई हैरान करने वाले मोड़ आए हैं, जिसमें चौंकाने वाले एलिमिनेशन से लेकर रोमांचक वाइल्डकार्ड एंट्री तक, शामिल है। इन ट्विस्ट एंड टर्न्स ने खेल को पूरी तरह से बदल दिया है। ऐसे में सभी के दिमाग में है कि अब कौन घर से बाहर होगा। अभी तक होस्ट सलमान खान के शो से 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं।

बिग बॉस 19 से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट्स

अगर आप घर के अंदर की हालिया घटनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए हैं तो हम आपको बता दें कि अब बिग बॉस 19 के घर में कौन अंदर है और कौन बाहर है। शो में आए दिन ट्रॉफी के लिए खतरनाक लड़ाई देखने को मिल रही है। जीशान कादरी बिग बॉस 19 से बाहर होने वाले चौथे प्रतियोगी बन गए हैं, जिन्हें 'मास्टरमाइंड' कहा जाता था। वह सातवें हफ्ते में बाहर हो गए। तीसरे हफ्ते में दो लोग साथ में बेघर हुए थे, जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया का नाम शामिल है। बाद में आवेज दरबार को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब तक शो से 4 सेलिब्रिटी बाहर हो चुके हैं, जिसमें जीशान कादरी, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और नतालिया शामिल है।

इन 14 कंटेस्टेंट्स में होगा महा मुकाबला

बिग बॉस सीजन 19 में जहां 4 प्रतियोगी बाहर हुए तो वहीं 2 वाइल्डकार्ड की एंट्री हुई। शहबाज बदेशा ने 15वें दिन और मालती चाहर ने 43वें दिन शो में एंट्री की थी। अब बिग बॉस 19 में 14 प्रतियोगी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। शो में अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, अशनूर कौर, बसीर अली, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा के बीच काफी ड्रामा देखने को मिलेगा।

ये भी पढे़ं-

अभिषेक बच्चन बने 'बेस्ट एक्टर', फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने के बाद हुए भावुक, जया बच्चन ने जाहिर की खुशी

बसीर अली के खिलाफ फरहाना को भड़काते दिखीं नेहल, दोस्ती के चक्कर में डूबी नैया, कहा- 'वो तेरी जिंदगी...'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement