बिग बॉस कन्नड़ के पूर्व कंटेस्टेंट और 'सैंडलवुड' एक्टर मयूर पटेल पर हलसुरु ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने और सड़क हादसा करने के आरोप में केस दर्ज किया है। उनकी फॉर्च्यूनर कर को सीज कर लिया गया है। एक्टर की कुछ वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी परेशान दिख रहे हैं। एक्टर पर शराब पीकर रैश ड्राइविंग करने और सीरियल एक्सीडेंट करने का आरोप लगा है। अब मयूर पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शराब पीकर गाड़ी चलाना मयूर पटेल को पड़ा भारी
ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर कमांडो हॉस्पिटल सिग्नल के पास ये घटना हुई, घटना कल रात करीब 10 बजे हुई। इस दौरान मयूर पटेल कथित तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर चला रहे थे। पुलिस ने बताया कि गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई कारों से टकरा गई, जिससे कई गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर से चार गाड़ियां डैमेज हो गईं। हालांकि, किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है। एक्सीडेंट तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ। दो स्विफ्ट डिजायर और एक दूसरी सरकारी कार इस घटना में डैमेज हो गईं। एक्टर मयूर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा, जिसके बाद हलसुरु ट्रैफिक पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मयूर पटेल का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट किया गया।
मयूर पटेल की फॉर्च्यूनर कार सीज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली,घायल कार ड्राइवर ने एक्सीडेंट की शिकायत के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने मयूर पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया। इस घटना के बाद मयूर की फॉर्च्यूनर कार सीज कर ली गई। हलसुरु ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और एक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मयूर पटेल कौन हैं?
मयूर पटेल, जिन्हें बिग बॉस कन्नड़ में आने के बाद लोकप्रियता मिली और बाद में उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में काम किया। उन्होंने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस मामले ने एक बार फिर शहर में नशे में गाड़ी चलाने और सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता की ओर ध्यान खींचा है।
ये भी पढे़ं-
सलमान खान संग किया काम, 19 साल की उम्र में बनीं मां, तलाक का झेला दर्द, बेटी करती है ये काम
इमरान हाशमी की जिदंगी का वो दर्दनाक 12 घंटे, जब 3 साल के बेटे के कैंसर का चला पता, पलट गई थी एक्टर की जिंदगी