A
Hindi News मनोरंजन टीवी KBC 15 में जब आया भगवद गीता से जुड़ा सवाल, अमिताभ बच्चन को याद आए बाबूजी

KBC 15 में जब आया भगवद गीता से जुड़ा सवाल, अमिताभ बच्चन को याद आए बाबूजी

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के 16वें एपिसोड में भगवद गीता से जुड़ा सवाल आया, जिसको सुनते ही अमिताभ बच्चन को बापूजी याद आ गए। ये सवाल क्या था, इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Harivansh rai Bachchan, amitabh bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM हिरवंश राय बच्चन और अमिताभ बच्चन।

'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। बीते दिन 16वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। फास्टेस्टे फिंगर फर्स्ट के साथ शो शुरू हुआ। डॉ अपूर्वा मल्होत्रा ने सबसे कम वक्त में सही जवाब देकर हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई। डॉ अपूर्वा मल्होत्रा पंजाब के पठानकोट की रहने वाली हैं। वो आंखों की डॉक्टर हैं और गुरदासपुर के एक एनजीओ से जुड़ी हुई हैं। इस दौरान अपूर्वा से एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बाबूजी को याद किया

जब आया भगवद गीता से जुड़ा सवाल
कौन बनेगा करोड़पति 15 के होस्ट व मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन ने भगवद गीता का सरल भाषा में अनुवाद किया था। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो के 16वें एपिसोड में पंजाब के पठानकोट की कंटेंस्टेंट डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा हॉट सीट पर बैठीं। 3,000 रुपये के सवाल के लिए उनसे एक सवाल पूछा गया, जो हिंदू ग्रंथों से जुड़ा था।

सवाल
इनमें से कौन सा ग्रंथ एक देवता और एक योद्धा के बीच संवाद के रूप में है? 

दिए गए विकल्प थे- 

  • विष्णु पुराण
  • भगवद गीता
  • रामायण 
  • ऋग्वेद

कंटेस्टेंट्स ने सही उत्तर दिया जो भगवद गीता था।

बिग बी ने सुनाया बाबूजी से जुड़ा किस्सा
बिग बी ने कहा, मैं आपको बता दूं कि मेरे बाबूजी हरिवंश राय बच्चन ने भगवद गीता का अनुवाद किया था। उन्होंने इसका तुलसीदास कृत रामायण की तरह सरल भाषा में अनुवाद किया, जिस भाषा में तुलसीदास ने रामायण लिखी, उसी भाषा में मेरे पिता ने भगवद गीता का अनुवाद किया। भगवद गीता संस्कृत में है, इसे पढ़ना कठिन है, इसलिए उन्होंने सोचा कि इसका सरल भाषा में अनुवाद किया जाना चाहिए। इसे जनगीता कहा जाता है। अगर आपको मौका मिले तो इसे जरूर पढ़ें। बता दें, अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन नई कविता साहित्यिक आंदोलन के कवि और लेखक थे। वे हिन्दी कवि सम्मेलन के कवि भी थे। वह अपने काम मधुशाला के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें:  KBC 15 में करोड़पति बनने वाले जसकरन से पूछे गए ये 5 भयंकर सवाल, बिना पलके झपकाए क्या आप दे पाएंगे सही जवाब

KBC 15: कुत्ते से जुड़ा था 6 लाख 40 हजार का सवाल, मंथन के बाद भी कंटेस्टेंट के छूटे पसीने