A
Hindi News मनोरंजन टीवी KBC 15 में अमिताभ बच्चन का खुलासा, हो गई थी गंभीर बीमारी, चलना-बोलना हो गया था मुश्किल

KBC 15 में अमिताभ बच्चन का खुलासा, हो गई थी गंभीर बीमारी, चलना-बोलना हो गया था मुश्किल

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के 48वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसी गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसके चलते उनको बोलने, चलने, ग्लास पकड़ने और आंखें बंद करने तक में तकलीफ होने लगी थी।

Amitabh bachchan, KBC 15, kaun banega crorepati- India TV Hindi Image Source : X अमिताभ बच्चन।

'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। अमिताभ बच्चन शो में अपने अंदाज से चांद लगा रहे हैं। शो में उनके सवाल पूछने के अंदाज से लेकर कंटेस्टेंट संग बातचीत करने तक का अंदाज लोगों को खूब पंसद आता है। इसी दमदार अंदाज के साथ अमिताभ बच्चन ने बीते दिन 48वें एपिसोड की शुरुआत की। अमिताभ बच्चन भारतीय परिधान में नजर आए। उन्होंने सुपर संदूक के फायदे बताते हुए खेल की शुरुआत की। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बीते दिन की रोलओवर कंटेस्टेंट मौसुमी पॉल के साथ सवालों का दौर शुरू किया। 6 लाख 40 हजार के सवाल का कंटेस्टेंट ने गलत जवाब दिया, जिसके बाद उनका खेल खत्म हो गया। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का सही जवाब देकर श्रीदेव वांखेडे हॉटसीट पर आए। 

कंटेस्टेंट की कहानी सुन भावुक हुए अमिताभ
श्रीदेव ने शानदार तरीके से खेल की शुरुआत की। उन्होंने धमाकेदार तरीके से सवालों के जवाब दिए और इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन संग अपनी मुश्किल जर्नी साधा की। दरअसल, श्रीदेव वानखेड़े जब हॉटसीट पर आए तो वह व्हील चेयर पर थे। उन्हें देखकर अमिताभ बच्चन ने उनके हौसले की तारीफ की। फिर श्रीदेव ने बताया कि एक दोस्त की रैश ड्राइविंग के कारण उनका ये हाल हुआ है। वह दोनों किसी दोस्त की शादी में जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी ब्रिज से गिर गई। जब उन्हें होश आया तो उन्हें स्पाइन में एंजरी हुई थी, जिसके कारण वह आज तक खड़े नहीं हो पाते। अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की और यह हौसला भी बढ़ाया। श्रीदेव ने ये भी बताया कि वो अचानक हुए इस हादसे की वजह से डिप्रेशन में चले गए, लेकिन उनके परिवार और पत्नी ने उनका साथ दिया। कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।

अमिताभ ने सुनाया उनके साथ हुआ हादसा
ये पूरी घटना सुनने के बाद अमिताभ बच्चन को उनके साथ हुआ एक हादसा याद आ गया। अमिताभ बच्चन ने कहा, 'आपने बिल्कुल सही बात कही। एक बार शूटिंग के दौरान मैं बेहोश हो गया। मुझे Myasthenia gravis हो गया था, ये मसल डिसऑर्डर है। ऐसे में न आप पानी पी सकते हैं, न कोट का बटन खुद बंद कर सकते हैं और न अपनी आंखें बंद कर सकते हैं। डॉक्टर्स ने दवाएं बताईं और मैं घर आ गया। मैं परेशान रहा। मुझे लगा कि अब मैं फिल्मों में कैसे काम करूंगा? न मैं सही से चल पा रहा था और न बोल पा रहा था। मेरे एक सीनियर मनमोहन देसाई, जिन्होंने मेरे साथ कई फिल्मों में काम किया है, वो मुझसे मिलने घर आए और उन्होंने कहा कि परेशान न हों, मैं तुम्हें व्हील चेयर पर बैठाऊंगा और तुम्हें एक साइलेंट रोल दे दूंगा। उनका ये इस तरह समर्थन करना, मेरा हौसला बढ़ाना काबिले तारीफ था।'

कंटेस्टेंट की पत्नी की तारीफ की
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट की पत्नी जया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,'मैं आपकी स्थिति समझता हूं श्रीदेव और जया भी आपकी स्थिति समझती हैं। इसलिए ही उन्होंने आपको सपोर्ट किया और आपका ख्याल रखा। उन्हें पता था कि आपको उनके साथ की जरूरत है। मैं नारी शक्ति का समर्थन करता हू्ं और इसको बढ़ावा देता हूं।'

ये भी पढ़ें: KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने पूछा राज्य सभा के सदस्यों की संख्या से जुड़ा सवाल, कंटेस्टेंट ने की भारी चूक

KBC 15 कंटेस्टेंट के छूटे इस सवाल पर पसीने, अनिल कुंबले के फैंस को जरूर पता होगा जवाब