टीआरपी में इस नए शो का दिखा जलवा, YRKKH टॉप 5 से हुआ बाहर, इस सीरियल ने नंबर 1 पर किया कब्जा
टीआरपी रिपोर्ट में इस हफ्ते कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले। खराब रिस्पॉन्स के बाद भी नागिन 7 टॉप 3 में बना हुआ है। वहीं, अनुपमा दूसरे नंबर पर वापस आ गया, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 टॉप पोजीशन पर टिका हुआ है।

'अनुपमा', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी का हर सीरियल टीआरपी में अपनी जगह पक्की करना चाहता है, जिसके लिए मेकर्स कड़ी मेहनत भी करते हैं। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) गुरुवार, 22 जनवरी को सभी शो की टीआरपी रेटिंग जारी कर दी गई है। 2026 का दूसरा हफ्ता सभी शो के लिए मुश्किल भरा रहा क्योंकि नंबर्स में काफी गिरावट देखने को मिली, जहां स्मृति ईरानी का 'क्योंकि सास भी' टॉप पर बना हुआ तो वहीं रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' ने धांसू वापसी की। रुपाली के शो ने प्रियंका चाहर चौधरी के 'नागिन 7' को दूसरे नंबर से हटा दिया है, लेकिन टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है।
1. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों अपने दिलचस्प ट्रैक के कारण खूब चर्चा में बना हुआ है। एकता कपूर का यह शो दूसरे हफ्ते में 2.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर मजबूत बना हुआ।
2. अनुपमा
रूपाली गांगुली का पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' जो पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर था। उसने दूसरे हफ्ते में जबरदस्त वापसी की है। 'अनुपमा' 2.2 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है। इसने प्रियंका चाहर चौधरी के 'नागिन 7' को पीछे छोड़ दिया है।
3. नागिन 7
टीआरपी में सब हैरान करने वाली बात यह थी कि 'नागिन 7' अपने मौजूदा ट्रैक से दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहा है। प्रियंका चाहर चौधरी के शो की रेटिंग में भारी गिरावट आई है। 'नागिन 7' तीसरे नंबर पर खिसक गया और उसे 1.9 रेटिंग मिली। हालांकि, मेकर्स के लिए खुशी की बात यह है कि ये शो अभी तक टॉप 5 में बना हुआ है।
4. तुमसे तुम तक
शरद केलकर और निहारिका चौकसे स्टारर 'तुमसे तुम तक' का दूसरे हफ्ते भी जलवा बरकरार है। जी टीवी के इस शो को 1.9 रेटिंग मिली और यह चौथे स्थान पर रहा। इस शो की कहानी दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रही है।
5. उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' लंबे समय बाद टीआरपी में अपना कमाल दिखा पाया है। दूसरे हफ्ते में स्टार प्लस के इस शो को 1.9 रेटिंग मिली और यह पांचवें स्थान पर रहा। मेकर्स की कड़ी मेहनत और कास्ट के शानदार काम ने इसे टॉप 5 में पहुंचा दिया।
6. गंगा माई की बेटियां
शीजान खान और अमनदीप सिद्धू का 'गंगा माई की बेटियां' हर गुजरते हफ्ते के साथ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। दूसरे हफ्ते में शो को 1.8 रेटिंग मिली और यह छठे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहा।
7. ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का सबसे मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। फिलहाल इसे दर्शकों से व्यूअरशिप पाने में मुश्किल हो रही है। दूसरे हफ्ते रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर शो 1.8 रेटिंग के साथ नंबर 7 पर है।
8. वसुधा
जी टीवी के वसुधा को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने आठवें स्थान पर धकेल दिया है। शो को 1.7 रेटिंग मिली है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसे दर्शकों से और ज्यादा प्यार मिलेगा।
9. लाफ्टर शेफ्स 3
कलर्स टीवी के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की रेटिंग में गिरावट आई है। भारती सिंह द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 1.7 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर खिसक गया है।
10. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है। यह 1.5 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है। यह शो कभी टॉप 5 में रहता था।
ये भी पढे़ं-
KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी के हाथ लगी बड़ी जीत, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट