शेफाली जरीवाला पर हुआ था काला जादू? पति पराग त्यागी का दावा, बताई हैरान करने वाली बात
पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एक हैरान करने वाला दावा किया है। पराग ने दावा किया है कि 'कांटा लगा गर्ल' पर किसी ने काला जादू किया था।

'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से उनके दोस्त और परिवार वाले सदमे हैं। इस खबर से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को जबरदस्त झटका लगा था। उनके पति पराग त्यागी अभी भी उनकी मौत के दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी पत्नी की याद में अपना जीवन समर्पित करने वाले पराग ने हाल ही में शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट के दौरान, पराग ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी पर काला जादू किया गया था और कहा कि वह यह दावा पूरी सच्चाई से कर रहे हैं।
शेफाली जरीवाला पर दो बार हुआ था काला जादू
काला जादू के दावे के बारे में बोलते हुए पराग ने कहा, 'यार पता है बहुत सारे लोग इन चीजों को नहीं मानते लेकिन मैं बहुत मानता हूं, जहां पर भगवान है वहां शैतान भी है और पता है लोग अपने दुख से दुखी नहीं हैं, दूसरे के सुख से दुखी है। मुझे लगता नहीं मुझे पता है किसने किया है। मैं ये नहीं बोल सकता, लेकिन किसने तो किया है और मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है। एक बार नहीं दो बार ऐसा महसूस हुआ है और एक बार तो निकल गए, लेकिन इस बार थोड़ी हैवी रही चीज... मुझे नहीं पता आइडिया नहीं क्या चीज थी क्या नहीं।'
पराग त्यागी ने किया बड़ा दावा
पॉडकास्ट में उन्होंने यह भी दावा किया कि यह दूसरी बार था, जब उस पर काला जादू किया गया था और उसे महसूस हो रहा था कि शेफाली के साथ कुछ गलत है। उसने कहा, 'जब मैं पूजा में बैठता हूं, तो मुझे महसूस होता है कि कुछ ठीक नहीं है। यह दूसरी बार हुआ है। वह इतनी खुशमिजाज लड़की है, उनको मैं एक्जेक्टली सिम्पटम्स तो नहीं बता पाऊंगा। मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन मुझे उनको टच करके समझ आता था कि भाई कुछ तो गड़बड़ है। इस बार कुछ ज्यादा था तो मैं थोड़ा सा पूजा करा दी थी। मुझे पूरा विश्वास है कि किसी ने तो किया है।
कांटा लगा से हुई थी मशहूर
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। एक्ट्रेस को उनके पहले गाने 'कांटा लगा' के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
ये भी पढे़ं-
आंखों पर पट्टी लगाए दिखीं निक्की तंबोली, एक्ट्रेस ने फैंस को दी हेल्थ अपडेट, तस्वीर ने मचाई हलचल