A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'रामायण' के लक्ष्मण ने धर्मेंद्र से खरीदी थी ये बहुमूल्य चीज, हेमा मालिनी को नहीं थी खबर, बताया पूरा किस्सा

'रामायण' के लक्ष्मण ने धर्मेंद्र से खरीदी थी ये बहुमूल्य चीज, हेमा मालिनी को नहीं थी खबर, बताया पूरा किस्सा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है।

dharmendra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@AAPKADHARAM,SUNIL_LAHRI लक्ष्मण ने धर्मेंद्र से खरीदी थी ये बहुमूल्य चीज

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। आज दिग्गज अभिनेता के फैंस 8 दिसंबर को उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी मना रहे हैं। इसी बीच उनके परिवार से लेकर कई लोगों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। दूसरी ओर, रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण बन सभी के दिलों पर राज करने वाले सुनील लहरी ने भी उन्हें याद किया और एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसके बारे में हेमा मालिनी को भी नहीं पता था।

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए 'रामायण' के लक्ष्मण

सुनील लहरी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी मुलाकात और उनसे जुड़ी यादों को फैंस के साथ शेयर किया। साथ ही 'रामायण' फेम सुनील ने धर्मेंद्र की तारीफ की और बताया कि वह कैसे इंसान थे। यह किस्सा सुनने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और धर्मेंद्र को एक शानदार एक्टर के साथ-साथ सज्जन व्यक्ति भी बताया। सुनील लहरी ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र से एक बेशकीमती चीज खरीदी थी, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा।

सुनील लहरी ने धर्मेंद्र से खरीदी थी ये कीमती चीज

इंस्टाग्राम वीडियो में 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील बताते हैं कि ये किस्सा उस वक्त का है, जब उन्होंने मुंबई में धर्मेंद्र का एक अपार्टमेंट खरीदा था और वह उनकी सबसे प्यारी मुलाकात में बदल गई। सुनील ने आगे कहा कि पहले इस प्रॉपर्टी को लेकर उनकी बातचीत सनी देओल से हुई थी, लेकिन बाद में धरम जी के साथ डील फिक्स हुई। उन्होंने यह भी बताया कि कागजों पर साइन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने किए थे। 

धर्मेंद्र ने घर देते वक्त सुनील लहरी से पूछा था ये सावल

सुनील लहरी ने ये भी बताया कि जब डील फाइनल हुई थी तो धर्मेंद्र ने उनसे सबसे पहले पूछा कि इस घर में कौन रहेगा। इस पर एक्टर सुनील ने कहा कि वे खुद इस अपार्टमेंट में रहेंगे। ये किस्सा उस दौरा का है, जब धर्मेंद्र को उनके बारे में कुछ खास मालूम नहीं था। ऐसे में जब सुनील ने बताया कि उन्होंने 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाया है तो धर्मेंद्र खुश हो गए और उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

ये भी पढे़ं-

धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पापा के फैंस से मिले सनी और बॉबी देओल, भावुक नजर आए दोनों भाई

अभिषेक बजाज ने इस कंटेस्टेंट से तोड़ी दोस्ती, बिग बॉस 19 गैंग की तस्वीरों से किया गायब