Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पापा के फैंस से मिले सनी और बॉबी देओल, भावुक नजर आए दोनों भाई

धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पापा के फैंस से मिले सनी और बॉबी देओल, भावुक नजर आए दोनों भाई

सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को उनके 90वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी और फैंस को जुहू में उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 08, 2025 10:42 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 10:42 pm IST
dharmendra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI धर्मेंद्र के फैंस से मिले सनी और बॉबी देओल

धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके जन्मदिन पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने एक खास कार्यक्रम रखा, जिसमें उनके फैंस भी जुड़े। सनी देओल और बॉबी देओल अभी तक अपने पिता धर्मेंद्र की मौत के दुख से उभर नहीं पाए हैं, जिनका 08 दिसंबर को 90वां जन्मदिन है। देओल परिवार ने इस खास दिन पर लेजेंडरी एक्टर को एक भावुक जन्मदिन ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। धर्मेंद्र के जुहू वाले घर के गेट उनके फैंस और फॉलोअर्स के लिए खोले गए और उनका एक लाइफ-साइज बोर्ड बाहर निकाला गया।

धर्मेंद्र के फैंस से मिले सनी-बॉबी देओल

धर्मेंद्र के घर के बाहर कई फैंस इकट्ठा हुए और उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया। उनके घर से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। धर्मेंद्र के जुहू वाले घर के बाहर कई फ़ैन बड़ी-बड़ी तस्वीरों के फ्रेम, फूलों के गुलदस्ते और आंखों में आंसू लिए पहुंचे। एक दिल को छू लेने वाले इस इवेंट में सनी और बॉबी देओल ने कुछ फैन्स से मुलाकात की और उन्हें धर्मेंद्र के घर के अंदर एक कंट्रोल्ड और प्राइवेट यादों के लिए बुलाया।

पिता के निधन से गमगीन सनी और बॉबी देओल

धर्मेंद्र के कुछ फ़ैन्स ने अपने X और इंस्टाग्राम अकाउंट पर देओल भाइयों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, करण देओल और कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उनकी प्यारी यादों को याद किया गया। वहीं, सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के फिनाले एपिसोड में धर्मेंद्र को याद किया और उनकी बातें करते हुए रो पड़े। सोशल मीडिया पर ये इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है।

धर्मेंद्र की मौत की वजह

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को उम्र से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से निधन हो गया। परिवार ने धर्मेंद्र का प्राइवेट अंतिम संस्कार किया। देओल परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ और लोग 24 नवंबर को सुबह-सुबह धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार करने के लिए पवन हंस श्मशान घाट गए थे।

ये भी पढे़ं-

अभिषेक बजाज ने इस कंटेस्टेंट से तोड़ी दोस्ती, बिग बॉस 19 गैंग की तस्वीरों से किया गायब

ओटीटी पर मनोरंजन का होगा धमाका! इस हफ्ते ये फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement