Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अभिषेक बजाज ने इस कंटेस्टेंट से तोड़ी दोस्ती, बिग बॉस 19 गैंग की तस्वीरों से किया गायब

अभिषेक बजाज ने इस कंटेस्टेंट से तोड़ी दोस्ती, बिग बॉस 19 गैंग की तस्वीरों से किया गायब

अभिषेक बजाज ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तस्वीरें शेयर करके ऑनलाइन चर्चा बटोरी है, जिसमें उन्होंने साथी कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को क्रॉप कर दिया। एडिट की गई तस्वीर में अशनूर कौर, विनर गौरव खन्ना और दूसरे कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 08, 2025 10:05 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 10:08 pm IST
bigg boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HUMARABAJAJ24 बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स

अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे, जो शो की शुरुआत से ही बहुत अच्छे दोस्त थे। अब वह एक-दूसरे से बात भी नहीं करना चाहते, जब फैंस को लगा कि अभिषेक और प्रणित दोनों एविक्शन वाली बात से उबर गए हैं तो बिग बॉस 19 फिनाले ग्रैंड प्रीमियर में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे की दोस्त को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या सच में दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है?

अभिषेक बजाज-प्रणित मोरे की टूटी दोस्ती

बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे के बीच शो में कुछ ऐसा हुआ था, जिसके वजह से अभिषेक ने बिग बॉस 19 फिनाले नाइट की हर फोटो से प्रणित को क्रॉप कर दिया। जब सलमान खान ने टॉप 5 से बाहर होने के बाद प्रणित मोरे को स्टेज पर बुलाया तो कैमरा अभिषेक की तरफ गया और फैंस ने तुरंत नोटिस किया कि उन्होंने उनकी तरफ देखा भी नहीं।

अभिषेक बजाज ने BB19 की फोटो से प्रणित मोरे को हटाया

अभिषेक बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना को चीयर करने पहुंचे। उन्होंने घर के पुराने कंटेस्टेंट और विनर गौरव खन्ना, जो बिग बॉस 19 की ट्रॉफी पकड़े हुए थे। उनके साथ फोटो खिंचवाईं। हालांकि, फैंस ने तस्वीरें देख नोटिस किया कि एक्टर ने कितनी चालाकी से प्रणित मोरे को अपनी सभी फोटो से क्रॉप कर दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि हमें इतना यकीन कैसे है कि प्रणित तस्वीरों में थे? मृदुल तिवारी ने भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। उनमें से ज्यादातर में प्रणित फ्रेम में थे। असल में प्रणित और अभिषेक ने ग्रैंड फिनाले में सीधे एविक्शन की घटना पर बात की थी।

अभिषेक के प्रणित को क्रॉप करने पर फैंस ने कैसा रिएक्ट किया?

फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाकर तुरंत देखा कि प्रणित मोरे बिग बॉस 19 फिनाले से अभिषेक बजाज की किसी भी तस्वीर का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने लिखा, 'प्रणित को हर फोटो में से काट दिया', 'प्रणित भाई', 'प्रणित के बचकाने फैंस बजाज को क्या करने के लिए कह रहे हैं? उसने अपने एविक्शन को अच्छे से हैंडल किया। भले ही वह प्रणित की पहली प्रायोरिटी था। उसने अपने पहले इंटरव्यू में भी इज्जत से बात की। लेकिन लगातार मजाक उड़ाए जाने और कल भी उसकी फीलिंग्स की कोई परवाह न करने के बाद, वह ऐसे किसी के साथ दोस्ती क्यों रखेगा जिसने कभी उसकी वैल्यू नहीं की? मुझे खुशी है कि अभिषेक सही लोगों के साथ आगे बढ़ रहा है। वह सक्सेस, इज्जत और अपनी तरफ आने वाले सारे प्यार का हकदार है', 'कल वह सब सॉल्व करता, प्रणित से लेकिन प्रणित ने वापस उसका दिल दुखाया।'

अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे के बीच क्या हुआ?

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, जब प्रणित मोरे घर के कैप्टन थे तो होस्ट सलमान खान ने उन्हें अशनूर कौर और अभिषेक बजाज में से किसी को भी एलिमिनेट करने की पावर दी। काफी सोच-विचार के बाद प्रणित ने अभिषेक को वोट देकर बाहर कर दिया। यह फैसला एकदम से चौंकाने वाला था। खासकर इसलिए क्योंकि अभिषेक, प्रणित और अशनूर एक ही ग्रुप का हिस्सा थे। हालांकि फैंस ने इसे जल्द ही मान लिया, लेकिन ऐसा लगता है कि अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे के साथ अपनी बात नहीं रख पाए।

ये भी पढे़ं-

सुनैना येल्ला कौन हैं? भारतीय एक्ट्रेस UAE के मुस्लिम इन्फ्लुएंसर खालिद अल को कर रहीं डेट

ओटीटी पर मनोरंजन का होगा धमाका! इस हफ्ते ये फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement