Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुनैना येल्ला कौन हैं? भारतीय एक्ट्रेस UAE के मुस्लिम इन्फ्लुएंसर खालिद अल को कर रहीं डेट

सुनैना येल्ला कौन हैं? भारतीय एक्ट्रेस UAE के मुस्लिम इन्फ्लुएंसर खालिद अल को कर रहीं डेट

सुनैना येल्ला को 'कधलील विझुनथेन', 'विझुनथेन', 'नीरपरवई' और 'समर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जो मुस्लिम इन्फ्लुएंसर खालिद अल को डेट कर रही हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 08, 2025 06:16 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 07:48 pm IST
Sunaina Yella- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THESUNAINAA सुनैना येल्ला मुस्लिम इन्फ्लुएंसर को डेट कर रही हैं

भारतीय एक्ट्रेस सुनैना येल्ला तब सुर्खियों में आ गईं जब UAE के पॉपुलर इन्फ्लुएंसर खालिद अल अमेरी ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को कन्फर्म करते हुए एक दिल को छू लेने वाला बर्थडे पोस्ट किया, जिसने तुरंत सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। खालिद के इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटो और वीडियो दिख रही है।

मुस्लिम इन्फ्लुएंसर से हिंदू एक्ट्रेस ने की सगाई?

मशहूर इन्फ्लुएंसर की शेयर की गई, इन तस्वीरों और वीडियो में सुनैना एक शानदार पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि खालिद ने ब्लैक शर्ट और ट्राउजर में उनके साथ रोमांटिक पोज दिए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी उनके साथ फोटो शेयर कीं, जिनमें से एक में कैप्शन था, 'खूबसूरत बर्थडे के लिए थैंक यू।' कलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनैना और खालिद के रिश्ते के बारे में अंदाजा जून 2024 से लग रहा है। उस समय सुनैना ने किसी का हाथ पकड़े हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसने खालिद के पोस्ट को लाइक करने के बाद सबका ध्यान खींचा। इसके तुरंत बाद सुनैना ने खालिद की एक फोटो को लाइक किया, जिसमें दो अंगूठी पहने हाथ दिख रहे थे और कैप्शन था 'अल्हम्दुलिल्लाह'

सुनैना येल्ला कौन हैं?

36 साल की सुनैना ने 2005 में तेलुगु फ़िल्म 'कुमार वर्सेस कुमारी' से एक्टिंग में डेब्यू किया और 2008 में नकुल के साथ 'कधलील विझुनथेन' से तमिल सिनेमा में एंट्री की। लगभग दो दशकों में उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ इंडस्ट्री में लगभग 25 फिल्मों में काम करके एक प्रभावशाली काम बनाया है। वह 'कधलील विझुनथेन', 'विझुनथेन', 'नीरपरवाई' और 'समर' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। 'नीरपरवाई' (2012) में उनके काम के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस तमिल के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला। एक्ट्रेस 'नीला नीला ओडी वा' और 'चदरंगम' जैसी सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढे़ं-

कानूनी पचड़े में फंसी 'धुरंधर', शहीद चौधरी असलम की पत्नी ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

सलमान खान का को-स्टार अपनी बूढ़ी मां का ऐसे रखता है खयाल, कलयुग का श्रवण कुमार है ये एक्टर, वीडियो देख भावुक हुए लोग

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement