Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कानूनी पचड़े में फंसी 'धुरंधर', शहीद चौधरी असलम की पत्नी ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

कानूनी पचड़े में फंसी 'धुरंधर', शहीद चौधरी असलम की पत्नी ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

संजय दत्त ने 'धुरंधर' में चौधरी असलम का किरदार निभाया है। असली असलम ल्यारी टास्क फोर्स का लीडर था, जिसने पाकिस्तान में कई गैंगस्टर्स को खत्म किया था। अब शहीद चौधरी असलम की पत्नी ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 08, 2025 03:57 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 04:14 pm IST
Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RANVEERSINGH संजय दत्त ने 'धुरंधर' में दिवंगत चौधरी असलम का रोल निभाया है।

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' असल जिंदगी की घटनाओं से ली गई है, जो पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई, खासकर कराची के ल्यारी गैंग्स के खिलाफ लड़ाई की एक सेमी-फिक्शनल कहानी है। फिल्म में कई किरदार असली लोगों पर आधारित हैं, जिनमें दिवंगत जोशीले कराची SP चौधरी असलम खान का नाम भी शामिल हैं। शहीद चौधरी असलम का किरदार संजय दत्त ने निभाया है। असलम की विधवा नोरीन ने अब रणवीर सिंह स्टारर फिल्म में अपने पति के किरदार पर बात की है और कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

धुरंधर पर चौधरी असलम की पत्नी

डायलॉग पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट पर नोरीन ने कहा कि उनके पति 90 के दशक में खलनायक देखने के बाद से संजय दत्त के फैन थे और उन्हें यकीन था कि एक्टर उनके पति की पर्सनैलिटी के साथ न्याय करेंगे। हालांकि, उनकी एक शिकायत थी। फिल्म के ट्रेलर में एक किरदार असलम को शैतान और जिन्न का बच्चा बताता है। इस पर आपत्ति जताते हुए नोरीन ने कहा, 'हम मुसलमान हैं और ऐसे शब्द न सिर्फ असलम बल्कि उनकी मां के लिए भी बेइज्जती वाले हैं, जो एक सीधी-सादी, ईमानदार औरत थीं। अगर मुझे फिल्म में अपने पति को गलत तरीके से दिखाया गया है या उनके खिलाफ कोई प्रोपेगैंडा हुआ है तो मैं जरूर सारे कानूनी कदम उठाऊंगी। यह अजीब है कि भारतीय फिल्म बनाने वालों को पाकिस्तान को बदनाम करने के अलावा कोई और विषय नहीं मिलता।'

चौधरी असलम कौन थे?

1963 में जन्मे चौधरी असलम 80 के दशक में सिंध पुलिस में ASI के तौर पर शामिल हुए और पाकिस्तानी प्रांत के कई कस्बों में काम किया। 2000 के दशक में उन्हें कराची टाउनशिप में गैंग्स पर सरकार की कार्रवाई में ल्यारी टास्क फ़ोर्स को लीड करने के लिए अपॉइंट किया गया था। उन्हें इस इलाके से कई बड़े गैंगस्टर्स को खत्म करने का क्रेडिट दिया जाता है। 2011 में तालिबान के हमले में बचने के बाद 2014 में तालिबान के पाकिस्तानी ग्रुप TTP ने उनकी हत्या कर दी थी। संजय दत्त ने धुरंधर में उनका रोल किया है, जो ऑपरेशन ल्यारी और वहां टेरर नेटवर्क को खत्म करने में इंडियन इंटेलिजेंस की भूमिका पर आधारित फिल्म है।

धुरंधर की धांसू कास्ट

'धुरंधर' में रणवीर ल्यारी में एक इंडियन जासूस के रोल में हैं और इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी लीड रोल में हैं। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और अपने ओपनिंग वीकेंड में इंडिया में 99 करोड़ की नेट कमाई की है।

ये भी पढे़ं-

चुनावी रण में जब उतरे थे धर्मेंद्र, विरोधी को 'छोटा भाई' बनाकर कर ली थी राजनीति की सुपरहिट शुरुआत

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement